कभी रोईं, कभी हंसी तो कभी रूठ गईं Sara Ali Khan, 30 सेकंड के VIDEO में दिखे 15 इमोशन
Advertisement
trendingNow1944590

कभी रोईं, कभी हंसी तो कभी रूठ गईं Sara Ali Khan, 30 सेकंड के VIDEO में दिखे 15 इमोशन

World Emoji Day : सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने वर्ल्ड इमोजी डे (World Emoji Day) पर एक ऐसा VIDEO शेयर किया है जिसमें वह जल्दी-जल्दी अपने एक्सप्रेशंस  बदलती नजर आ रही हैं. 

फोटो साभार: Instagram@SaraAliKhan

नई दिल्लीः बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) का मजाकिया अंदाज उनके हर एक फैन को पसंद है. वह फिल्मों में बिजी होने के बाद भी लगातार सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं. वह आए दिन अजीबोगरीब चैलेंजेस लेकर उन्हें चौंकाती हैं. एक बार फिर वर्ल्ड इमोजी डे (World Emoji Day) के मौके पर सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने एक ऐसा वीडियो शेयर किया है जिसे देखकर उनके फैंस दंग रह गए हैं. 

  1. सारा अली खान का नया वीडियो वायरल
  2. जमकर दिखाया एक्टिंग का हुनर
  3. वर्ल्ड इमोजी डे पर फैंस को दिया सरप्राइज

30 सेकेंड में 15 इमोशन

दरअसल, वर्ल्ड इमोजी डे (World Emoji Day) के मौके पर एक्ट्रेस  सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने अपने दमदार एक्टिंग स्किल को इस्तमाल करते हुए चैलेंज को पूरा किया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह 30 सेकेंड में 15 एक्सप्रेशंस चेहरे पर लाकर दिखाने में सफल हुई हैं. वीडियो में सारा काफी क्यूट लग रही हैं. देखिए ये वीडियो...

इन फिल्मों में आएंगी नजर 

वर्कफ्रंट की बात करें तो सारा अली खान जल्द ही फिल्म 'अतरंगी रे' में नजर आएंगी. आनंद एल राय के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अक्षय कुमार और धनुष भी हैं. फिल्म 6 अगस्त को रिलीज होने वाली है. इसके साथ ही सारा विक्की कौशल के साथ आदित्य धर की फिल्म 'द इमोर्टल्स ऑफ अश्वत्थामा' में भी दिखाई देंगी. 

VIDEO

इसे भी पढ़ें: 'Taarak Mehta...' की एक्ट्रेस Aradhana Sharma का कास्टिंग काउच पर खुलासा, बताया वो शर्मनाक वाकया

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें

Trending news