Bhoot Police: 3 घंटे में होता था यामी गौतम का मेकअप, भूत बनने के लिए बेलने पड़े ये पापड़
Advertisement
trendingNow1985983

Bhoot Police: 3 घंटे में होता था यामी गौतम का मेकअप, भूत बनने के लिए बेलने पड़े ये पापड़

यामी गौतम (Yami Gautam) ने लिखा, 'हॉरर फिल्मों के प्रति मेरा प्यार वो सबसे प्रमुख कारण था जिसकी वजह से मैंने फिल्म 'भूत पुलिस' (Bhoot Police) में ये किरदार निभाया था.'

यामी गौतम

नई दिल्ली: सैफ अली खान (Saif Ali Khan), अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor), जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) और यामी गौतम (Yami Gautam) स्टारर फिल्म 'भूत पुलिस' (Bhoot Police) बीते दिनों OTT प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो गई है. फिल्म को पब्लिक से बेहिसाब प्यार मिल रहा है और अब एक्ट्रेस यामी गौतम (Yami Gautam) ने बताया है कि फिल्म में उनके लिए अपना किरदार करना कितना मुश्किल रहा है.

  1. भूत पुलिस के लिए यामी की तैयारी
  2. यामी गौतम इस तरह तैयार होती थीं
  3. रस्सियों के बल लटककर होती थी शूटिंग

केबल के सपोर्ट पर होती थी शूटिंग
यामी गौतम (Yami Gautam) में अपने मेकअप और शूटिंग से पहले के कुछ वीडियो शेयर किए हैं जिनमें आप देख सकते हैं कि किस तरह सीन को शूट किए जाने से पहले घंटों तक यामी गौतम (Yami Gautam) को तैयार किया जाता था. एक्ट्रेस ने वो वीडियो क्लिप भी शेयर किए हैं जिनमें आप केबल्स के सपोर्ट पर यामी गौतम (Yami Gautam) को उल्टी होकर चलते देख सकते हैं. कैप्शन में यामी (Yami Gautam) ने अपनी प्रतिक्रिया लिखी है.

3 घंटे में हुआ करता था मेकअप
यामी गौतम (Yami Gautam) ने लिखा, 'हॉरर फिल्मों के प्रति मेरा प्यार वो सबसे प्रमुख कारण था जिसकी वजह से मैंने फिल्म 'भूत पुलिस' (Bhoot Police) में ये किरदार निभाया था. जिसमें मुझ पर एक रूह हावी हो जाती है. ये आसान नहीं था क्योंकि इसके लिए तैयार होने में मुझे 3 घंटे का समय लगता था और मेकअप को हटाने में 45 मिनट लगते थे. हिमाचल की कंपा देने वाले मौसम में नंगे पांव सिर्फ केबल्स के सपोर्ट पर शूटिंग करना आसान नहीं था.'

गर्दन में इंजरी के बावजूद की शूटिंग
यामी गौतम (Yami Gautam) ने लिखा, 'मेरी गर्दन में इंजरी के बावजूद, मैं सब कुछ खुद करना चाहती थी, और मेरी योगा प्रैक्टिस ने इसे एक अलग ही स्तर पर कर दिखाने में मेरी बहुत मदद की. हालांकि मैं चाहती थी कि काश मुझे थोड़ी प्रोफेशनल ट्रेनिंग मिल पाती, लेकिन पेनडेमिन की पाबंदियों के चलते ऐसा होना संभव नहीं था. मैंने सेट पर वो सब कुछ किया जो बेस्ट मैं कर सकती थी.'

यह भी पढ़ें- बॉयफ्रेंड को देखते ही फूट-फूटकर रोने लगीं Divya Aggarwal, शीशे की दीवार ने नहीं होने दिया मिलन

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें

Trending news