महज एक घंटे में 2 लाख से ज्यादा लोगों ने उनकी तस्वीरों को लाइक किया है. बता दें कि यामी गौतम (Yami Gautam) ने शादी के बाद से लेकर अभी तक साथ में अपनी तस्वीरें शेयर नहीं की थीं.
Trending Photos
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस Yami Gautam की शादी के बाद से लेकर अभी तक ये सेलेब्रिटी कपल एक साथ नजर नहीं आया है. लेकिन अब हाल ही में यामी गौतम (Yami Gautam) अपने पति फिल्ममेकर आदित्य धार (Aditya Dhar) के साथ नजर आईं. एक्ट्रेस ने खुद ही अपनी फोटो शेयर की है जिसमें वह आदित्य (Aditya Dhar) के साथ पारंपरिक अंदाज में एक गुरुद्वारे में नजर आ रही हैं. बता दें कि दोनों का ये पहला करवाचौथ होगा और इसे लेकर कपल काफी एक्साइटेड है.
पारंपरिक अंदाज में दिखीं यामी
यामी गौतम (Yami Gautam) ने सिर पर पल्लू लिया हुआ है और माथे पर लाल बिंदी लगा रखी है. दोनों के पीछे पीली रोशनी में जगमगाता गोल्डन टेंपल नजर आ रहा है. इन खूबसूरत पलों से यामी (Yami Gautam) ने अपनी कुल 2 तस्वीरें शेयर की हैं और इन्हें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- एक ओंकार. यामी गौतम (Yami Gautam) की इन तस्वीरों पर फैंस तारीफों के पुल बांधते नजर आए.
शादी के बाद साथ में पहली फोटो
महज एक घंटे में 2 लाख से ज्यादा लोगों ने उनकी तस्वीरों को लाइक किया है. बता दें कि यामी गौतम (Yami Gautam) ने शादी के बाद से लेकर अभी तक साथ में अपनी तस्वीरें शेयर नहीं की थीं. वेडिंग के बाद से लेकर अभी तक यामी (Yami Gautam) ने अपनी सिर्फ सिंगल फोटोज या वर्क फ्रंट की फोटो ही शेयर की हैं.
फार्महाउस में हुई थी दोनों की शादी
मालूम हो कि यामी गौतम गौतम (Yami Gautam) और आदित्य धार (Aditya Dhar) ने इसी साल जून में हिमाचल प्रदेश के मंडी में शादी की थी. दोनों की वेडिंग सेरिमनी एक फार्म हाउस में आयोजित की गई थी और दोनों की शादी की खूबसूरत तस्वीरें इंटरनेट पर जमकर वायरल हुई थीं. शादी के बाद पहली बार दोनों रोमांटिक अंदाज में साथ नजर आए हैं.
इसे भी पढ़ें: Mira Rajput ने बिकिनी पहन लगाई पूल में छलांग, हॉटनेस से जल उठेंगी बॉलीवुड हसीनाएं
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें