लॉकडाउन में बॉलीवुड सेलेब्रिटीज रोज ही कुछ न कुछ अपने इंस्टाग्राम या ट्विटर पर अपने क्रिएशन को पोस्ट कर रहे हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: लॉकडाउन (Lockdown) में इन दिनों बॉलीवुड सेलेब्स खुद को क्रिएटिव चीजों से जोड़ रहे हैं और आए दिन कुछ न कुछ अपने सोशल मीडिया अकाउंट से अपने चाहने वालों के सामने रख भी रहे हैं. हाल ही में दिलजीत दोसांझ ने भी अपनी ट्विटर पर तस्वीर और वीडियो दोनों ही साझा कर लोगों को चौंका दिया है.
ट्विटर पर शेयर की तस्वीरें
21 दिनों से घर में बंद दिलजीत दोसांझ ने खुद को ट्रांसफार्म करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. उन्होंने घर पर रह कर अपने डोले-शोले इतने जबरदस्त तरीके से बना लिए हैं. उनके ये डोले-शोले आप भी देखकर आप हैरान रह जाएंगे. हाल ही में ट्विटर पर उन्होंने दो तस्वीरें और वीडियो साझा की हैं, जिसमे अपनी शानदार बॉडी को दिखाया है और दावा है कि उनका ये ट्रांसफॉर्मेशन देखकर आप उनकी तारीफ किए बिना नहीं रह सकेंगे. क्वारंटाइन में दिलजीत ने अपने एक्सरसाइज रूटीन पर ही सबसे ज्यादा फोकस किया है और यही कारण है कि उसका रिजल्ट भी अब नजर आ रहा है.
Quarantaine pic.twitter.com/OchquMPocq
— DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh) April 13, 2020
लॉकडाउन में बॉलीवुड सेलेब्रिटीज रोज ही कुछ न कुछ अपने इंस्टाग्राम या ट्विटर पर अपने क्रिएशन को पोस्ट कर रहे हैं. कोई अपने खाना बनाने के शौक को पूरा कर रहा तो कोई पेंटिंग और घुड़सवारी कर अपने दिन को काट रहा. वहीं कुछ सेलेब्स ने तो घर के कामों को करते हुए भी अपने वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किए है. इन सब से इतर कुछ सेलेब्स ने अपनी फिटनेस रुटीन को शेयर किया है, लेकिन दिलजीत छुपे रुस्तम की तरह सामने आएं हैं. इन्होंने क्वारंटाइन का अपना ये पहली तस्वीर साझा की जिसमें उन्होंने अपने 21 दिन की मेहनत को दिखाया है.
PLOT TWIST pic.twitter.com/uQ85fueAEc
— DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh) April 3, 2020
ट्विटर पर साझा की तस्वीरों में दिलजीन ने व्हाइट स्लीवलेस जिम टीशर्ट पहनी है और रेड कैप के साथ वह नजर आ रहे हैं. इन पिक्स में उनकी बॉडी के मसल्स जबरदस्त तरीके से नजर आ रहे हैं. पिक्स के साथ उन्होंने क्वारंटाइन लिखकर इमोजी भी बनाई है, जो उनके मसल्स से रिलेटेड है. यानी उन्होंने अपने फैन्स को बता दिया है कि 21 दिन के क्वारंटाइन की जबरदस्त एक्सरसाइज का रिजल्ट ये टोनअप मसल्स वाली बॉडी है. वे अपनी वीडियो में बाइसेप्स मसल्स दिखाते नजर आ रहे हैं. दिलजीत ने अपने फोन से दो तस्वीरें और वीडियो ली हैं जिन्हें उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है और इसमें वो ब्रॉन ड्रस्ट को चैलेंज करते हुए बोल रहे हैं कि वह अपनी वीडियो इंटरनेट पर न डाला करें. हालांकि ये उनका ये मजाकिया अंदाज है.
उनके डोले-शोले देख कर उनके फैन भी खूब खुश है और कमेंट कर उनकी तारीफे किए जा रहे हैं .एक यूजर ने लिखा कि पाजी अरनॉल्ड बन जाओगे. वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा कि पाजी मुझे लगता है आप लॉकडाउन के अंदर-अंदर ही अरनॉल्ड शेव्रेजर बन जाओगे.