50 Cent Rapper: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रम्प ने ऐतिहासिक जीत हासिल करते हुए 47वें राष्ट्रपति के रूप में वापसी की. इसी बीच 50 सेंट रैपर ने अपने इंस्टाग्राम पर डोनाल्ड ट्रम्प के लिए अपना सपोर्ट जाहिर करते हुए उनके साथ एक फोटो शेयर करते हुए उनकी काफी तारीफ की.
Trending Photos
50 Cent Rapper Share Photo With Donald Trump: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में ऐतिहासिक जीत के बाद डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर व्हाइट हाउस लौटने की तैयारियां कर रहे हैं. 47वें राष्ट्रपति के रूप में उनकी वापसी ने कई मशहूर हस्तियों को चिंता को बढ़ा दिया है. साथ ही उन्होंने इसको लेकर अपने डर का भी इजहार किया. इसी बीच, रैपर 50 सेंट ने अपनी राजनीतिक सोच बदलते हुए रिपब्लिकन पार्टी का समर्थन किया. उन्होंने इंस्टाग्राम पर ट्रंप को बधाई देते हुए उनके साथ एक फोटो शेयर की.
इसके साथ ही उन्होंने पाला बदले हुए एक कैप्शन भी लिखा, जिसमे उनके फैंस को हैरानी में डाल दिया. 50 सेंट ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'विजेता का साथ देने के लिए तैयार हैं'. उन्होंने आगे लिखा, 'मुझे इस बात की चिंता नहीं है कि मुकाबला कैसा होगा, मैं विनर के साथ ही रहूंगा. मुझे अब भी समझ नहीं आया कि असल में क्या चल रहा है. फिर भी, बधाई'. उन्होंने ऐसा 'ब्रेकफास्ट क्लब' में उपस्थिति के एक हफ्ते किया. जहां उन्होंने दावा किया था कि ट्रम्प की MSG रैली में परफॉर्म करने के लिए उन्हें $3 मिलियन का ऑफर मिला था.
रैपर 50 सेंट से बदला पाला
रैपर ने कहा था, 'उन्होंने मुझे $मिलियन ऑफर किया, लेकिन मैं आगे नहीं बढ़ पाया. मुझे राजनीति से डर लगता है... क्योंकि इसमें आप कुछ भी महसूस करें, कोई न कोई आपसे असहमत जरूर होगा'. उन्होंने कहा कि धर्म भी इसी तरह का भ्रम पैदा करता है. उनके अनुसार, कान्ये ने इसी वजह से जापान का रुख किया. बिलबोर्ड के मुताबिक, ट्रम्प के एक करीबी ने इस कहानी को खारिज किया, लेकिन उन्होंने ये स्पष्ट नहीं किया कि ये पैसे का मामला था या रैली का. 50 सेंट की राय अचानक बदलने से कई फैंस भी अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं.
फैंस जाहिर कर रहे नाराजगी
साथ ही कुछ यूजर्स सोशल मीडिया पर 50 सेंट रैपर की जमकर आलोचना कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'मैं अपनी प्लेलिस्ट से 50 सेंट के सारे गाने हटा रहा हूं'. जबकि दूसरे ने कहा, 'आपको ये पोस्ट करने की क्या जरूरत थी? आपने कहा था कि आप राजनीति से दूर रहेंगे. इससे मैं बहुत निराश हूं'. एक यूजर ने लिखा, 'कृपया 50 सेंट हमारे पास आपके जितना पैसा नहीं है कि इस इंसान की हरकतें सहन कर सकें या ऐसे जी सकें'. एक ओर यूजर ने लिखा, '50c, आपने मुझे निराश किया. उसने आपसे कई लोगों के साथ काम करने को कहा और आपने मना कर दिया. अब आप तस्वीरें पोस्ट करना चाहते हैं'.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.