Trending Photos
नई दिल्ली: मशहूर कोरियन बैंड बीटीएस के मेंबर सिंगर, डांसर बीटीएस जिमिन (BTS Jimin) ने ट्विटर पर 8 साल पूरे कर लिए हैं और इस मौके पर फैंस ने ट्विटर पर #ThankYouJimin ट्रेंड कर दिया है. जिमिन (Jimin) ने 24 जनवरी 2013 को ट्विटर जॉइन किया था. ट्विटर पर आते ही जिमिन ने अपने फैंस के लिए एक खास मैसेज लिखा था. उन्होंने लिखा था, 'हाय, मैं जिमिन हूं और ट्विटर पर आ गया हूं. मैं 19 साल का हूं और डांस से प्यार करता हूं. कृपया मेरा स्वागत करें!'
जिमिन (Jimin) के ट्विटर पर आने के बाद 2018 में उनके प्रशंसकों ने #ThankYouJimin ट्रेंड बनाया था, साथ ही 24 जनवरी को 'Jimin's Day' के तौर पर मार्क किया था. कुछ समय पहले VLive के साथ एक इंटरव्यू में जिमिन ने कहा था, 'मैं जब आठवीं में पढ़ता था, तब से ही मुझे डांस करना बहुत अच्छा लगने लगा था. स्कूली पढ़ाई पूरी करने के बाद मैंने डांसिंग सेंटर भी जॉइन किया. जब मेरे पास समय नहीं होता है, तब भी मैं डांस की प्रैक्टिस करने की कोशिश करता हूं. मैं परफॉर्मेंस वाले दिन बहुत नर्वस महसूस करता हूं.'
ये भी पढ़ें: Vardaan: YouTuber Carry Minati ने रैप कर सुनाई अपने बचपन की कहानी, लोगों को आ रही पसंद
सिंगर जिमिन का कहना है भले ही वह डांस को बहुत पसंद करते हैं लेकिन उनकी जिंदगी में म्यूजिक ही हमेशा पहली प्राथमिकता रहेगा. उन्होंने कहा था, 'मैं चाहता हूं कि बीटीएस अपने बेस्ट म्यूजिक और कंटेंट से K-pop (कोरियन पॉप) के लिए एक मॉडल बने, ताकि हम यूएस म्यूजिक पर पॉजिटिव इफेक्ट डाल सकें. यह बहुत अच्छी बात होगी कि हमारा म्यूजिक हमेशा लोगों के दिलों को छूता रहे.'
ऐसा कहा जाता है कि बीटीएस बैंड (BTS Band) के पॉपुलर मेंबर जिमिन (Jimin) अपनी स्किन को लेकर बहुत पजेसिव हैं. उनकी स्किन एकदम क्लीन और ग्लोइंग है. वह रोजाना ढेर सारा पानी पाते हैं. उन्हें लगता है कि अपनी स्किन की केयर करना अपनी केयर करने का ही एक हिस्सा है.