अमेरिकी चुनाव से पहले डोनाल्ड ट्रंप की विवादित फिल्म को हरी झंडी, जानें किसने कहा था इसे 'कचरा'
Advertisement
trendingNow12408266

अमेरिकी चुनाव से पहले डोनाल्ड ट्रंप की विवादित फिल्म को हरी झंडी, जानें किसने कहा था इसे 'कचरा'

Donald Trump controversial film: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में अब कुछ महीने बचे हैं. इस बीच डोनाल्ड ट्रंप पर बनी फिल्म  'द अप्रेंटिस' को रिलीज की तैयारी की जा रही है.अली अब्बासी द्वारा निर्देशित और वैनिटी फेयर द्वारा लिखित इस फिल्म में एमी अवॉर्ड के लिए नामांकित अभिनेता सेबेस्टियन स्टेन ट्रम्प की भूमिका में हैं.

 

डोनाल्ड ट्रंप की विवादित फिल्म को हरी झंडी

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में अब कुछ महीने बचे हैं. लगातार इलेक्शन से नए नए अपडेट सामने आ रहे हैं. इस बीच एक अपडेट अमेरिकी राष्ट्रपति और रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप पर बनी फिल्म पर भी है. दरअसल उनकी जिंदगी पर बनी विवादित बायोपिक 'द अप्रेंटिस' को रिलीज की तैयारी की जा रही है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह फिल्म अमेरिका में नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से कुछ हफ्ते पहले अक्टूबर में अमेरिकी और कनाडाई सिनेमाघरों में रिलीज होगी. 'द हॉलीवुड रिपोर्टर' की रिपोर्ट के अनुसार, इस संवेदनशील फिल्म को ब्रियर क्लिफ एंटरटेनमेंट द्वारा 11 अक्टूबर को चुनाव से पहले रिलीज करने की तैयारी. ब्रियर क्लिफ एंटरटेनमेंट कैलिफोर्निया के सांता मोनिका, में स्थित एक इंडी डिस्ट्रीब्यूटर है.

किसने निभाई है लीड भूमिका
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, अली अब्बासी द्वारा निर्देशित और वैनिटी फेयर द्वारा लिखित इस फिल्म में एमी अवॉर्ड के लिए नामांकित अभिनेता सेबेस्टियन स्टेन ट्रम्प की भूमिका में हैं.

कैसे खड़ा हुआ बवाल
मई में कान्स फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर हुई 'द अप्रेंटिस' 1970 और 1980 के दशक में न्यूयॉर्क में एक रियल एस्टेट बिजनेसमैन के रूप में ट्रंप के करियर का उल्लेख करती है. लॉस एंजिल्स टाइम्स के अनुसार, फिल्म कान्स प्रतियोगिता में पिछड़ गई और इस पर विवाद खड़ा हो गया था.

किसने बताया था फिल्म को कचरा
फिल्म की रिलीज की घोषणा के बाद, ट्रंप के संचार निदेशक स्टीवन चेउंग ने इसे कचरा और काल्पनिक बताया. साथ ही इस फिल्म को रिलीज से रोकने के लिए फिल्म निर्माताओं के खिलाफ मुकदमा दायर करने का भी फैसला किया.

विवाद हुआ जमकर
कान्स फिल्म फेस्टिवल में फिल्म दिखाई गई थी. इसके बाद 'द अप्रेंटिस' ने कनाडा, यूरोप और एशिया के कुछ हिस्सों में डिस्ट्रीब्यूटर्स मिल गए, लेकिन फिल्म को अमेरिका में विरोध का सामना करना पड़ा, क्योंकि नर्वस स्टूडियो, स्ट्रीमर और इंडी डिस्ट्रीब्यूटर- ट्रम्प और उनके प्रशंसकों का समर्थन हासिल करने में नाकाम रहे.

'मां के लिए सबसे मुश्किल वक्त होता है कि...', 4 बच्चों की मां रवीना टंडन हुईं इमोशनल, पोस्ट में कह गईं ऐसी बात

 

अमेरिका इलेक्शन में किस-किस के बीच में टक्कर
रिपोर्ट में कहा गया है कि महीनों की बातचीत के बाद, ब्रियरक्लिफ ने कदम बढ़ाया और फिल्म के घरेलू डिस्ट्रीब्यूटर के अधिकार हासिल कर लिए. बता दें कि अमेरिका में 10 सितंबर को चुनाव से पहले की आखिरी और सबसे बड़ी प्रेसिडेंट डिबेट होनी है. डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस राष्ट्रपति की प्रबल दावेदार मानी जा रही है. युवाओं में उनकी काफी लोकप्रियता है। विदेशी मीडिया के मुताबिक रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी.

एजेंसी: इनपुट

Trending news