Dr. Kimberley Nix Dies: मशहूर टिकटॉकर डॉ. किम्बर्ली निक्स का 31 साल की उम्र में निधन, कैंसर से हारीं जंग
Advertisement
trendingNow12241953

Dr. Kimberley Nix Dies: मशहूर टिकटॉकर डॉ. किम्बर्ली निक्स का 31 साल की उम्र में निधन, कैंसर से हारीं जंग

Dr. Kimberley Nix Dies: मशहूर टिक टॉकर और एंफ्लुएंसर डॉ. किम्बर्ली निक्स एक बड़ी प्रभावशाली प्रभावशाली हस्ती थीं, जिनके जिनकी बड़ी संख्या में फॉलोअर्स हैं. 31 साल की उम्र में वह मेटास्टैटिक सारकोमा से अपनी लड़ाई हार गईं. उन्होंने टिकटॉक पर अपनी कैंसर यात्रा को शेयर किया.

मशहूर टिक टॉकर डॉ. किम्बर्ली निक्स का निधन

Tik Tok Star Kimberley Nix Dies​: मशहूर एंफ्लुएंसर डॉ. किम्बर्ली निक्स का 31 साल की उम्र में निधन हो गया है. डॉ. किम्बर्ली निक्स ने  टिकटॉक पर कैंसर से अपनी लड़ाई का डॉक्यूमेंटेशन किया था. किम्बर्ली तीन साल से मेटास्टैटिक सार्कोमा से लड़ रही थीं और उन्होंने टिकटॉक और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी यात्रा शेयर की थी. अपने निधन से पहले उन्होंने अपनी प्रोफाइल पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में इस खबर की पुष्टि की थी.

कैलगरी, अलबर्टा की रहने वाली डॉ. किम्बर्ली निक्स (Dr. Kimberley Nix) 137,000 से अधिक फॉलोअर्स के साथ एक फेमस पर्सनैलिटी थीं. उनके वीडियो लाखों लोगों तक पहुंचे, जिससे कई लोगों को प्रेरणा मिली. वह अपने 'गेट रेडी विद मी' वीडियोज के लिए काफी फेमस थीं, जिसमें उन्होंने अपने कैंसर के साथ जंग के वीडियोज को शेयर किया था. 

Justin Bieber बनने वाले हैं पापा, खास अंदाज में दी पत्नी हैली की प्रेग्नेंसी की खबर

28 साल की उम्र में चला कैंसर का पता
उन्हें पहली बार 2021 में पहचान मिली, जब उन्होंने जागरुकता बढ़ाने और अपनी जर्नी को शेयर करने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया. डॉ. निक्स 28 वर्ष की थीं और इंटरनल मेडिसन के तीसरे और अंतिम साल में थीं, जब उन्हें अपने कैंसर के बारे में पता चला. अपने पति माइकल मैकइसाक के साथ डॉक्टर ने गुरुवार को अपने फॉलोअर्स के लिए एक इमोशनल वीडियो शेयर किया था. उन्होंने इस वीडियो में कहा था, ''हैलो फॉलोअर्स, यदि आप यह संदेश देख रहे हैं, तो मैं शांति से इस दुनिया को अलविदा कह चुकी हूं.''

Arjun Bijlani: साइबर क्राइम का शिकार हुए अर्जुन बिजलानी, ट्वीट कर बताया- 'क्रेडिट कार्ड हुआ हैक'

फाइनल 'गेट रेडी विद मी' वीडियो किया रिकॉर्ड
इसके बाद डॉ. किम्बर्ली निक्स ने अपना फाइनल 'गेट रेडी विद मी' वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें उन्होंने अपने फॉलोअर्स को अपने सफर, अपने लक्ष्य और इस प्लेफॉर्म के इस्तेमाल के बारे में बताया है. उन्होंने कहा, ''मेरी आंखों में खुशी के आंसू हैं, क्योंकि आप सभी ने मुझे मेरे जीवन के अंत में बहुत सारे उद्देश्य खोजने में मदद की.'' उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा और खुलासा किया कि वह अपने पति, टेलर स्विफ्ट के एराज टूर और बहुत कुछ सहित हर चीज के लिए कितनी आभारी हैं.''

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kim (@cancerpatientmd)

'कृपया सरकोमा कैंसर रिसर्च के लिए दान करें'
डॉ. किम्बर्ली निक्स ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन दिया, ''यहां मेरी यात्रा समाप्त हो गई है और मैं आपमें से हर किसी को पर्याप्त धन्यवाद नहीं दे सकती! आप सभी ने मुझे बहुत खुश किया है. आपके कमेंट्स और सपोर्ट किसी को भी कुछ भी हासिल कराने के लिए काफी है! यदि आप चाहें, तो कृपया सरकोमा कैंसर रिसर्च के लिए बायो में मेरे लिंक के जरिये से दान करें और मेरे पति को उनके अपडेट में फॉलो करें @LightestCheese.''

Trending news