गुड न्यूज! जल्द आ सकता है House Of The Dragon का दूसरा सीजन, Matt Smith ने दिया बड़ा हिंट
Advertisement
trendingNow12064586

गुड न्यूज! जल्द आ सकता है House Of The Dragon का दूसरा सीजन, Matt Smith ने दिया बड़ा हिंट

House Of The Dragon Season 2: 'हाउस ऑफ़ द ड्रैगन' में 'डेमन टार्गैरियन' की भूमिका निभाने वाले एक्टर मैट स्मिथ ने हाल ही में 'हाउस ऑफ़ द ड्रैगन' के दूसरे सीजन को लेकर एक बड़ा हिंट दिया है, जिससे फैंस अंदाज लगा रहे हैं कि ये सीजन इस साल 2024 में आ सकता है. ऐसे में फैंस भी काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. 

जल्द आ सकता है House Of The Dragon का दूसरा सीजन, Matt Smith ने दिया बड़ा हिंट

Matt Smith On House Of The Dragon Season 2: 'हाउस ऑफ द ड्रैगन' का पहला सीजन 2022 में रिलीज हुआ था, जिसको दर्शकों का खूब प्यार मिला, जिसके बाद अब फैंस काफी लंबे समय से इसके दूसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जो अब जल्द ही खत्म होने वाला है. दरअसल, 'हाउस ऑफ़ द ड्रैगन' में 'डेमन टार्गेरियन' (House Of The Dragon) की भूमिका निभाने वाले एक्टर मैट स्मिथ (Matt Smith) ने बड़ा हिंट दिया. 

उन्होंने हुए बताया कि इसका दूसरा सीजन इस साल 2024 में रिलीज हो सकता है. इससे पहले साल 2023 में 'हाउस ऑफ ड्रैगन सीजन 2' का टीजर जारी किया गया था, जिसको बनाने की प्रक्रिया पिछले साल अप्रैल में ही शुरू हो गई थी, जिसके बाद अब दूसरा सीजन रिलीज होने को तैयार है. ‘हाउस ऑफ द ड्रैगन’ का सीजन 2 ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ (The Game of Thrones) का प्रीक्वल है, जिसको लेकर फैंस काफी बेसब्र हुए जा रहे हैं. 

इस साल रिलीज हो सकता है दूसरा सीजन 

वहीं, ‘हाउस ऑफ द ड्रैगन’ के सीजन 2 के बारे में बात करते हुए स्मिथ ने बताया, 'अगस्त, मुझे लगता है. इस गर्मी में हां'. इसके अलावा मैट स्मिथ ने 'हाउस ऑफ़ द ड्रैगन' के पहले सीज़न पर अपना पॉजिटिव रिएक्शन देते हुए बताया कि इस साल ये आ सकता है. 'हाउस ऑफ़ द ड्रैगन' के पहले सीजन में 10 एपिसोड्स थे. वहीं, अब इसके दूसरे सीजन में 8 एपिसोड होने वाले हैं.

ये कलाकार करेंगे कम बैक 

इसको लेकर सीरीज के डायरेक्टर क्लेयर किल्नर (Claire Kilner) ने कहा, 'आठ अद्भुत एपिसोड, जिनमें बहुत कुछ होने वाला है और कभी-कभी हमें उन्हें एक घंटे तक सीमित करने में परेशानी होती है'. बात दें, 'हाउस ऑफ ड्रैगन’ के दूसरे सीजन में हैरी कोलेट, बेथनी एंटोनिया, फोएबे कैंपबेल, फिया सबन, जेफरसन हॉल और मैथ्यू नीधा एक बार फिर नजर आने वाले हैं. इनके अलावा मैट स्मिथ, ओलिविया कुक, टॉम ग्लिन-कार्नी, इवान मिशेल, बेथनी एंटोनिया, फोएबे कैंपबेल, फिया सबन और जेफरसन हॉल नजर आने वाले हैं. 

Trending news