दुनियाभर के फेमस ब्रांड्स के साथ काम कर चुके जोसेफ अब हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपने कैमरा का जादू बिखरने के लिए तैयार हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: बॉलीवुड में कई इंटरनेशनल सेलिब्रेटी कई फील्ड में काम कर रहे हैं. इसी कड़ी में फ्रेंच फोटोग्राफर जोसेफ डेगबेडजो का नाम भी शामिल हो गया है. दुनियाभर के फेमस ब्रांड्स के साथ काम कर चुके जोसेफ अब हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपने कैमरा का जादू बिखरने के लिए तैयार हैं. वोग, हार्पर बाजार जैसी मैगजीन के साथ काम कर चुके जोसेफ का नाम बॉलीवुड इंडस्ट्री के सेलिब्रेटीज ने प्रोड्यूर्स को सुझाया है. फिलहाल जोसेफ एक मैटरिमोनियल साइट के लिए काम कर रहे हैं, इतना ही नहीं जोसेफ ने कई लीडिंग मीडिया कंपनीज के लिए भी काम किया है.
फ्रेंच यूनिवर्सिटी से लॉ में डिग्री लेने के बाद जोसेफ का मन वकालत में नहीं रमा और वो अपने पैशन को फॉलो करने के लिए फोटोग्राफी में आए गए. बेहतरीन फोटोग्रॉफर होने के साथ ही जोसेफ एक एक्सपर्ट स्कूर प्लेयर भी हैं.
WAR: पुर्तगाल की सबसे ऊंची चोटी पर ऋतिक और टाइगर के बीच हुआ बाइक चेज
बता दें कि जोसेफ अफ्रीका के लोगों की लाइफस्टाइल को चेंज करने के लिए भी काम कर रहे हैं. जोसेफ अपने काम के जरिए पूरी दुनिया में नाम कमाने में सफल रहे हैं. अब बॉलीवुड में जोसेफ अपने स्किल्स से एक नई पहचान बनाने के लिए तैयार हैं.