न्यू सॉन्ग 'छोड़ देंगे' (Chhod Denge) में नजर आएंगी नोरा फतेही (Nora Fatehi), फोक डांस से जीतेंगी दिल
Trending Photos
नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री नोरा फतेही (Nora Fatehi) म्यूजिक वीडियो ट्रैक पर वापस आ गई हैं. उन्होंने आगामी सिंगल 'छोड़ देंगे' (Chhod Denge) का पहला लुक पेश किया. सॉन्ग दिल टूटने और बदला लेने पर सेट किया गया है और इसका थीम रेड है.
नोरा फतेही (Nora Fatehi) जो हाल ही में बॉलीवुड के चुने हुए डांसिंग स्टार के रूप में उभरी हैं, विशेष रूप से फिल्मों के साथ-साथ म्यूजिक वीडियो (Music video) में भी डांस करती हैं, स्पोर्ट्स मल्टीपल लुक में ग्लैमरस से लेकर ईथर-परम्परा के वीडियो तक हर जगह उन्होंने अपना छाप छोड़ी है.
गाने के नए लुक को शेयर करते हुए नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर आग लगा दी है. उन्होंने एक मोशन पोस्टर शेयर किया है जिसमें वह फोक डांसर के अंदाज में नजर आ रहीं हैं. इस पोस्ट को कुछ ही घंटों में 1,552,899 व्यूज मिल चुके हैं.
उनका नया गीत 'छोड़ देंगे' (Chhod Denge) की पूरी शूटिंग राजस्थान में किया गया है और संगीत वीडियो अरविंद खैरा द्वारा निर्देशित है.यह गाना 4 फरवरी को रिलीज होने वाला है.
आपको बता दें कि सचेत और परम्परा के गायक-संगीतकार की जोड़ी ने पिछले साल अपने गीत बेखयाली में शाहिद कपूर के साथ कबीर सिंह को हिट किया.बाद में इस जोड़ी ने पिछले साल शादी कर ली है. सचेत और परम्परा (Sachet–Parampara) ने नवंबर में शादी की है जिसके बाद यह उनका पहला म्यूजिक सिंंगल है. दोनों ने अचानक अपनी शादी का ऐलान करके सबको चौंका दिया था.
VIDEO