सचिन-जिगर के लेटेस्ट म्यूजिक सिंगल 'हीरा' (Sachin-Jigar's Heera) के वीडियो में कश्मीर की सुंदरता आपका मन मोह लेगी.
Trending Photos
नई दिल्ली: म्यूजिक डायरेक्टर्स की जोड़ी सचिन-जिगर (Sachin-Jigar) द्वारा उनका लेटेस्ट सिंगल 'हीरा' (Heera) को रिलीज कर दिया गया है. इस वीडियो में न केवल अपनी धुन के साथ बल्कि कश्मीर की सुंदर वादियों के साथ लोगों का दिल जीत रहा है. गाने ने रिलीज के कुछ ही घंटों बाद 5 लाख से ज्यादा व्यूज हासिल कर लिए हैं.
इस खूबसूरत रोमांटिक गीत के वीडियो में 'मिर्जापुर' में स्वीटी का किरदार निभाने वालीं अभिनेत्री श्रिया पिलगांवकर (Shriya Pilgaonkar) भी लोगों का दिल धड़का रही हैं. श्रिया पिलगांवकर (Shriya Pilgaonkar) के साथ गायक जिगर सरैया रोमांटिक अंदाज में दिख रहे हैं. अरुणिमा द्वारा निर्देशित, यह वीडियो स्वर्ग (कश्मीर) में सुरम्य स्थानों पर फिल्माया गया है. देखिए ये VIDEO...
कश्मीर में शूटिंग के बारे में बात करते हुए, श्रेया ने कहा, 'हम कश्मीर में शूटिंग कर रहे थे ताकि रोमांस का अनुभव पैदा किया जा सके. मैं बहुत उत्साहित हूं कि यह गाना अब रिलीज हो गया है. संगीत इतना खूबसूरत है कि केवल कश्मीर जैसी जगह ही इस गाने को मेहसूस किया जा सकता था.'
अपने इस नए गाने पर बात करते हुए गायक जिगर सरैया ने कहा, 'हीरा में प्यार को लेकर एक पूरी तरह से अलग माहौल है. प्रेम गीतों के साथ, यह मेरा प्रयास रहा है कि मैं ताजा, भावपूर्ण और उदासीन संगीत तैयार करूं. मुझे बहुत खुशी है कि इस गीत को हम दर्शकों तक इतनी खूबसूरती से प्रस्तुत कर सके हैं.'
बता दें कि सचिन जिगर की जोड़ी बीते कई सालों से बॉलीवुड में म्यूजिक के दम पर लोगों को प्यार जीत रही है. पहले ये जोड़ी मूलत: गुजराती सिनेमा में काम करती थी. लेकिन बाद में म्यूजिक सिंगल इतने पसंद किए गए कि इन्हें बॉलीवुड में भी एंट्री मिल गई. दोनों ने कई फिल्मों में संगीत दिया है.