Advertisement
trendingPhotos1189559
photoDetails1hindi

बॉलीवुड में कभी एक सीन के लिए तरसते थे Nawazuddin Siddiqui, इन 5 फिल्मों में थे सिर्फ कुछ सेकेंड के शॉट्स

Nawazuddin Siddiqui Short Roles in Iconic Films: जाने-माने ऐक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) का आज यानी 19 मई को जन्मदिन है. आज के समय में नवाज को रईस (Raees), बजरंगी भाईजान (Bajrangi Bhaijaan) और किक (Kick) जैसी कई सारी फिल्मों के लिए जाना जाता है जिनमें उन्होंने अहम भूमिका निभाई है. इस बेहतरीन अदाकार का बॉलीवुड (Bollywood) में सफर काफी मुश्किल रहा है और आज हम आपको नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पांच ऐसी फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनमें उनके सिर्फ कुछ सेकेंड के शॉट हैं. क्या आपने उन्हें इन फिल्मों में नोटिस किया?

 

1/5

मुन्ना भाई एम.बी.बी.एस.: संजय दत्त (Sanjay Dutt) की इस बेहद मशहूर फिल्म में Nawazuddin Siddiqui का भी रोल था. फिल्म में नवाज रेल्वे स्टेशन पर चोरी करते पकड़े जाते हैं और फिर 'मुन्ना भाई' के पिता (Sunil Dutt) उन्हें इलाज के लिए अपने डॉक्टर बेटे के पास लेकर जाते हैं. 

2/5

सरफरोश: आमिर खान (Aamir Khan) की लोकप्रिय फिल्म सरफरोश में भी एक रोल निभाया था. इस फिल्म में नजाजुद्दीन सिद्दीकी एक क्रिमिनल की भूमिका निभाते हैं जो पुलिस हिरासत में होता है. आमिर खान का कैरेक्टर इस क्रिमिनल से मिलने जेल जाता है. आगे चलकर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने आमिर खान के साथ 'तलाश' (Talash) फिल्म भी की है.

3/5

शूल: 1999 में रिलीज हुई फिल्म शूल में Manoj Bajpayee और Raveena Tandon अहम भूमिका निभा रहे हैं. इस फिल्म में Nawazuddin Siddiqui रेस्टोरेंट में एक वेटर का रोल निभाते हैं जिसे मनोज बाजपेई एक अलग-सी डिश का नाम बताते हैं, जिसके बारे में नवाज के किरदार ने कभी सुना ही नहीं होता है. इस फिल्म के लिए नवाजुद्दीन सिद्दीकी को क्रेडिट भी नहीं दिया गया है.

4/5

एक चालीस की लास्ट लोकल: एक चालीस की लास्ट लोकल 2007 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी 'तोपया' का किरदार निभा रहे हैं. एक सीन में नवाज फिल्म मे प्रमुख किरदार निभा रहे Abhay Deol और Neha Dhupia को डराते हैं और आगे चलकर इनकी मौत भी हो जाती है. 'तोपया' की मौत फिल्म में एक रोमांचक मोड़ लेकर आती है. 

5/5

आजा नचले: माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) की 'कमबैक फिल्म' आजा नचले में भी नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने एक रोल निभाया था. इस फिल्म में ये एक बुजुर्ग टीचर का किरदार निभाते हैं जो माधुरी दीक्षित बनाती हैं. इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के ज्यादातर सीन Ranvir Shorey और Yashpal Sharma के साथ थे.  

ट्रेन्डिंग फोटोज़