Hindi NewsPhotos Bollywood Fittest Actor: कोई 62 की उम्र में भी है फिट तो कोई 57 की उम्र में भी लगता है बांका नौजवान!
photoDetails1hindi
Bollywood Fittest Actor: कोई 62 की उम्र में भी है फिट तो कोई 57 की उम्र में भी लगता है बांका नौजवान!
Fit Actor Of Bollywood: बॉलीवुड एक्ट्रेस की फिटनेस तो आपने देखी ही हैं. 90 के दशक की कई एक्ट्रेस हैं जो आज के दौर की हसीनाओं को भी मात दे देती हैं. लेकिन कई बॉलीवुड एक्टर्स भी फिटनेस के दीवाने हैं और शायद इसी वजह से उन्होंने अपनी उम्र को मुट्ठी में कैद कर लिया है.
1/1

Anil Kapoor: अनिल कपूर 65 साल के हैं दोनों बेटियों की शादी कर चुके हैं और हाल ही में नाना भी बने हैं. इसके बावजूद इन्हें देखकर इनकी उम्र का अंदाजा लगा पाना मुश्किल हो जाता है. अनिल कपूर खुद का काफी ध्यान रखते हैं और आज इस उम्र में भी वर्कआउट करना और अपनी डाइट का ख्याल रखना नहीं भूलते.
Comments - Join the Discussion
अगली गैलरी
ट्रेन्डिंग फोटोज़
