'52 गज का दामन' (52 Gaj Ka Daman) के प्रोड्यूसर अंकित यादव ने एंटरटेंमेंट इंडस्ट्री में कंटेंट क्रिएटर्स को दिलाई नई पहचान!
Trending Photos
नई दिल्ली: देसी रिकॉर्ड्स हरियाणवी म्यूजिक लेबल के प्रोड्यूसर अंकित यादव (Ankit Yadav), जो कई क्रिएटर्स के लिए काम कर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक नई पहल की शुरुआत कर रहे हैं. दरअसल, वह अपनी कंपनी VCOI (ब्रांडज़प मीडिया) के ज़रिए धीरज जोरवाल के साथ मिलकर डिजिटल इंटरव्यूज और अन्य पीआर एक्टिविटीज को आयोजित कर क्रिएटर्स और दर्शकों के बीच एक अच्छा रिलेशन बनाने में अपना बड़ा योगदान दे रहे हैं.
हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री के हाल की समय में '52 गज का दामन' गीत ने लगातार 4 हफ़्तों तक यूट्यूब की टॉप म्यूजिक लिस्ट में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, जिसे देसी रिकार्ड्स द्वारा निर्मित किया गया है. वहीं, देसी रिकार्ड्स के लिए भी अंकित और धीरज दोनों मिलकर काम कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: KGF स्टार Yash के फैन ने किया सुसाइड, एक्टर और Siddaramaiah के लिए छोड़ गया खास संदेश
क्रिएटर्स को इससे एक बड़ी ऑडियंस के साथ एक अच्छा प्लेटफार्म भी मिल रहा है, जिसकी वजह से वह एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान भी बना रहे हैं. वहीं, अंकित भी स्पॉन्सर्ड कंटेंट और ब्रांड विजिबिलिटी में टारगेट रिक्वायरमेंट्स को प्राप्त करने के लिए कंटेंट क्रिएटर्स के कई फैक्टर्स पर फोकस कर रहे हैं.
बता दें कि, अंकित यादव ने कई न्यूज़ पोर्टल और फेसबुक ऑडियंस के नेटवर्क के साथ ऑनलाइन न्यूज़ और आर्टिकल को संभालने के लिए डिजिटल कंटेंट और मैनेजमेंट में अपनी यात्रा शुरू की. कॉलेज के दौरान उनकी दिलचस्पी डिजिटल कंटेंट इंडस्ट्री में बड़ी और समय के साथ उनका अनुभव बढ़ता गया. अंकित अपनी कंपनी VCOI के बारे में बताते हैं, 'हमारी कंपनी प्राइम कंटेंट क्रिएटर्स को मैनेज कर रही है. हम हमेशा ऑडियो और वीडियो के कंटेंट को मैनेज करने के लिए नए क्रिएटर्स को बोर्ड पर लाने की कोशिश कर रहे हैं. हमारा फोकस इस पर है कि हम कैसे क्रिएटर्स के कंटेंट को एक स्पेसिफिक कंटेंट में कन्वर्ट कर सकते हैं, जो ब्रांड डील्स को इंटेग्रेट करने की सलाह देते हैं.'
वह लेबल के लिए डिजिटल राइट्स मैनेजमेंट को भी मैनेज कर रहे हैं. कंपनी का फोकस यूट्यूब, यूट्यूब म्यूजिक और अन्य म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेट्फार्म पर म्यूजिक डिस्ट्रीब्यूट करना है, जिसमें अमेजन म्यूजिक एप्पल म्यूजिक गाना आदि शामिल हैं. उन्होंने कई बड़े कंटेंट क्रिएटर्स के लिए काम किया है, जिनमें से अमित भड़ाना, हर्ष बेनीवाल, राउंड2हेल और एल्विष यादव जैसे कई बड़े नाम शामिल हैं. बता दें कि, अंकित यादव डिजिटल राइट्स मैनेजमेंट, आर्टिस्ट मैनेजमेंट, कंटेंट मार्केटिंग और कंटेंट डिस्ट्रीब्यूशन को भी कंट्रोल कर रहे हैं.