Amrapali Dubey: आम्रपाली दुबे का नया भोजपुरी गाना सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है.इस गाने में आम्रपाली रूठे पति को मनाती हुई दिखाई दीं.
Trending Photos
Sariya Sarak Jata Ji: भोजपुरी गाना रिलीज होते ही ऐसी रफ्तार पकड़ लेता है कि व्यूज एकदम से बढ़ जाते हैं.इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि लोगों के बीच भोजपुरी गाना कितना ज्यादा मशहूर है. हाल ही में भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) और प्रवेश लाल यादव (Pravesh Lal Yadav) का भोजपुरी गाना 'सड़िया सरक जाता जी' रिलीज हुआ है. इस गाने में ये दोनों सितारे गांव में खेतों के बीच रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं. गाने में इन दोनों के रोमांस को देखकर सोशल मीडिया पर तहलका मच गया है. इस गाने में दोनों के रोमांस और आम्रपाली के ठुमकों को देखकर फैंस का खुद को कंट्रोल करना मुश्किल हो रहा है.
खेत में रोमांस करती दिखीं आम्रपाली दुबे
इस वीडियो में आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) सजन बने प्रवेश लाल यादव को मनाती हुई नजर आ रही हैं. ये गाना गांव में खेतों के बीच शूट हुआ है जो कि इस गाने को और भी ज्यादा अट्रैक्टिव बना रहा है. गाने में आम्रपाली पिंक कलर की गोल्डन बॉर्डर वाली साड़ी पहनी हुई हैं और अपन रूठे हुए पति को मनाने की कोशिश करती हुई वीडियो में दिख रही हैं. गाने में आम्रपाली के सिर रोमांस का ऐसा खुमार चढ़ा दिख रहा है कि वो लगातार प्रवेश लाल यादव को मनाती नजर आईं. गाने में कभी वो रोमांटिक होती दिखीं तो कभी गोद में उठाने की जिद करती हुई नजर आईं.
'साजन' फिल्म का है गाना
आम्रपाली दुबे और प्रवेश लाल यादव का ये 'सड़िया सरक जाता जी' गाना भोजपुरी फिल्म 'साजन' का है. इस गाने को सिंगर प्रवेश लाल यादव के साथ कल्पना पटवारी ने गाया है. वहीं इस गाने के लिरिक्स की बात करें तो उसे आजाद सिंह ने लिखा है. जबकि इस गाने का निर्देशन बंटी ने किया है. ये गाना रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर