Namrata malla Dance Video: नम्रता मल्ला की डांस वीडियो अक्सर धमाका करती हैं और एक बार फिर नम्रता ने अपने ठुमकों से सोशल मीडिय हिला दिया. चिकनी चमेली बनकर छाईं नम्रता का ये डांस देख आपका दिल भी आपे में नहीं रहेगा.
Trending Photos
Namrata malla Instagram: भोजपुरी हसीनाओं की बात करें तो इन दिनों नम्रता मल्ला के नाम का शोर हर ओर है. इस हसीना ने ऐसा कहर ढाया है कि इनकी एक-एक तस्वीर भी दिलों पर आरी की तरह चल रही है और इस बार तो नम्रता मल्ला की वीडियो (Namrata Malla Video) से हंगामा मच गया है. कैटरीना कैफ के गाने चिकनी चमेली पर नम्रता ने ऐसा डांस किया है कि देखने वाले एकटक उन्हें देखते ही रह जाए.
नम्रता मल्ला ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है जिसमें उनका बोल्ड अंदाज देख हर कोई घायल हो है. बेहद ही हॉट लग रहीं नम्रता मल्ला ने चिकनी चमेली में धमाकेदार डांस भी किया है. कैटरीना कैफ की तरह हुबहू डांस कर रहीं नम्रता को देखकर आप भी उनके दीवाने ना बन जाएं तो कहना. खुलकर पूरी मस्ती से डांस कर रहीं नम्रता की ये वीडियो अगर आपने नहीं देखी है तो यहां देख लीजिए.
इस वीडियो को शेयर करते हुए नम्रता मल्ला ने लिखा – चिकनी चमेली इज बैक. वहीं इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर नम्रता मल्ला की जमकर तारीफ हो रही है और फैंस को उनका ये अंदाज खूब भा रहा है. कोई उन्हें कैटरीना कैफ बुला रहा है तो कोई कैटरीना कैफ से भी बढ़कर.
नम्रता मल्ला अपनी वीडियो को लेकर अक्सर छाई रहती हैं. वो अक्सर अपनी डांस वीडियो शेयर करती हैं और उनके चाहने वाले उनकी ये वीडियो खूब पसंद आती हैं. इसके अलावा नम्रता अपने ग्लैमरस लुक और स्टाइलिश अंदाज से सुर्खियां बटोरती रहती हैं. कई भोजपुरी फिल्मों में नजर आ चुकीं नम्रता सोशल मीडिया क्वीन भी हैं. एक के बाद एक पोस्ट से वो धमाका करती रहती है और इस बार वो अपनी इस वीडियो को लेकर छाई हुई हैं.
यह भी पढ़ेंः Jennifer Winget ने पहली बार Tanuj Virwani संग रिलेशनशिप पर तोड़ी चुप्पी, बोलीं – ‘मुझे फर्क नहीं पड़ता..’
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें