South Film Star: साउथ के इस सुपरस्टार पर टूटा दुखों का पहाड़! पहले भाई ने तोड़ा दम, फिर मां का हुआ देहांत और अब ICU में है पिता...
Advertisement
trendingNow11441335

South Film Star: साउथ के इस सुपरस्टार पर टूटा दुखों का पहाड़! पहले भाई ने तोड़ा दम, फिर मां का हुआ देहांत और अब ICU में है पिता...

Mahesh Babu, साउथ के सुपरस्टार के दुख कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. कुछ समय पहले महेश बेबी ने अपनी मां को खोया था, फिर उनके भाई का निधन हो गया और अब उनके पिता, मशहूर एक्टर 'कृष्णा' (Krishna) आईसीयू (ICU) में भर्ती हैं..

South Film Star: साउथ के इस सुपरस्टार पर टूटा दुखों का पहाड़! पहले भाई ने तोड़ा दम, फिर मां का हुआ देहांत और अब ICU में है पिता...

Mahesh Babu father Krishna suffers Cardiac Arrest: साउथ के सबसे बड़े कलाकारों में से एक, महेश बाबू (Mahesh Babu) अपने जीवन के सबसे मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं. पिछले एक साल में महेश बाबू ने अपने परिवार के दो अहम हिस्सों को खो दिया है और अब उनके परिवार के तीसरे बड़े हिस्से की जान खतरे में है. आपको शायद पता होगा कि कुछ महीनों पहले महेश बाबू की मां इस दुनिया से चल बसी (Mahesh Babu Mother Demise) थीं. मां से पहले, महेश के बड़े भाई का भी निधन हो गया था और अब महेश बाबू के पिता, सुपरस्टार घट्टमनानेनी शिव राम कृष्ण मूर्ती (Ghattamnaneni Siva Rama Krishna Murthy), जिन्हें 'कृष्णा' (Krishna) के नाम से जाना जाता है, क्रिटिकल हैं और अपनी जान के लिए लड़ रहे हैं.. 

पहले Mahesh Babu के भाई ने तोड़ा दम, फिर मां का हुआ देहांत 

अगर आपको जानकारी नहीं है तो बता दें कि महेश बाबू के बड़े भाई, रमेश बाबू (Ramesh Babu), जो साउथ इंडस्ट्री के एक जाने-माने एक्टर और प्रोड्यूसर थे, का किडनी की परेशानियों के चलते 56 की उम्र में 8 जनवरी, 2022 को निधन (Mahesh Babu Brother Death) हो गया था. 28 सितंबर, 2022 को महेश बाबू की मां, इंदिरा देवी (Indira Devi) इस दुनिया से चल बसी थीं. 

ICU में हैं Mahesh Babu के पिता 

रमेश बाबू और इंदिरा देवी के देहांत के बाद अब महेश बाबू के पिता, सुपरस्टार एक्टर कृष्णा क्रिटिकल हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक पत्नी और बड़े बेटे की मौत के बाद कृष्णा डिप्रेशन में रहने लगे थे और इसी सबके चलते उन्हें एक माइल्ड कार्डीएक अरेस्ट हुआ जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. India TV की एक रिपोर्ट के हिसाब से महेश बाबू के पिता को 14 नवंबर को, रात 1-2 बजे के बीच कॉन्टिनेन्टल हॉस्पिटल ले जायस गया जहां उन्हें 20 मिनट तक सीपीआर (CPR) देकर रिवाइव किया गया. 

इस समय कृष्णा ICU में हैं और अगले 24 घंटों तक उन्हें मॉनिटर किया जाएगा. अस्पताल के मैनेजिंग डायरेक्टर का कहना है कि अगले 24 घंटे क्रिटिकल हैं, कृष्णा वेन्टिलेटर पर हैं. सभी यह प्रार्थना कर रहे हैं कि कृष्णा जल्द ठीक हो जाएं.   

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर.

Trending news