Sapna Choudhary Dance: कभी घूंघट कर लगाए ठुमके, कभी हवा में लहराया दुपट्टा..हरियाणवी डांस से बिहार में लगा दी आग!
Advertisement
trendingNow11184412

Sapna Choudhary Dance: कभी घूंघट कर लगाए ठुमके, कभी हवा में लहराया दुपट्टा..हरियाणवी डांस से बिहार में लगा दी आग!

Sapna Choudhary Haryanvi Song: सपना चौधरी का हाल ही में बिहार में स्टेज शो हुआ जिसके चर्चे खूब हो रहे हैं अब सपना ने इसी शो की एक खास वीडियो शेयर कर अपने शानदार डांस की झलक दिखाई है.  

(फोटो - सोशल मीडिया)

Sapna Choudhary Stage Show: सपना चौधरी आज भी स्टेज परफॉर्मेंस देती हैं और खुलकर इन्जॉय भी करती हैं. इस बार ये हरियाणवी डांसर पहुंच गईं बिहार और लगाए ऐसे ठुमके कि देखने वाले बस एक टक इस हसीना को देखते ही रह गए. कभी दुपट्टा लहराकर तो कभी घूंघट कर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने हजारों दिल लूट लिए. 

बिहार में सपना ने डांस से लगाई आग

हाल ही में सपना चौधरी बिहार के सासाराम में परफॉर्म करने पहुंची थीं. जिसकी एक वीडियो उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. इस वीडियो में सपना नीले रंग के सूट पर सफेद दुपट्टा लिए नजर आ रही हैं. यानि सपना पूरे देसी अंदाज में पहुंचीं और छा गईं. बिहार पहुंचीं सपना चौधरी ने हरियाणवी गाने पर ऐसे ठुमके लगाए कि देखते ही देखते उन पर नोटो की बारिश होने लगी. गाने के बीच में स्टेज के बगल में खड़ा एक शख्स सपना पर नोटों की बारिश करने लगा. हालांकि इससे सपना थोड़ी असहज जरूर हुईं लेकिन उन्होंने डांस करना जारी रखा और अपने डांस से हर किसी को झूमने पर मजबूर कर दिया.

सपना के कार्यक्रम में चली बंदूक

वहीं ये समारोह इस वजह से भी सुर्खियों में आ गया कि इस कार्यक्रम में जहां सपना स्टेज पर डांस कर रही थीं तो वहीं कुछ लोग खुशी से बंदूक भी चला रहे थे. सोशल मीडिया पर ये वीडियो आने के बाद इस पर बवाल भी देखने को मिला था. खैर जो भी हो लेकिन सपना के फैंस सपना के डांस को इन्जॉय कर रहे हैं और इस नई वीडियो पर खुलकर प्यार भी लुटा रह हैं. 

जल्द रिलीज होगा नया गाना

सपना चौधरी का जो भी गाना आता है वो जबरदस्त हिट रहता है और अब वो नए गाने से फिर कमाल करने जा रही हैं. Dil Batte Jaan टाइटल से ये गाना रिलीज होने जा रहा है.

सपना के हर गाने की तरह इस गाने का इंतजार भी फैंस बेसब्री से कर रहे हैं. 

यह भी पढ़ेंः Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: असल जिंदगी में सगे भाई-बहन हैं शो के ये किरदार, दोनों को देख खिल जाते हैं चेहरे

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें

 

 

Trending news