Sardool Sikander नहीं रहे, मुख्यमंत्री Amarinder Singh ने जताया शोक
Advertisement
trendingNow1854698

Sardool Sikander नहीं रहे, मुख्यमंत्री Amarinder Singh ने जताया शोक

सरदूल सिकंदर (Sardool Sikander) का निधन हो गया है. कोविड 19 (Covid-19) संक्रमण को मौत की वजह बताया जा रहा है. 

सरदूल सिकंदर, फाइल फोटो.

नई दिल्ली: पंजाब के मशहूर गायक सरदूल सिकंदर (Sardool Sikander) का निधन हो गया है. वह कोरोना (Covid-19) से संक्रमित थे. लंबे समय से उनका अस्पताल में इलाज चल रहा था. उन्होंने मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में अंतिम सांस ली है. सरदूल की मौत की वजह से पूरी पंजाबी इंडस्ट्री में शोक व्याप्त है. 

सरदूल सिकंदर ने गाए कई गाने

बताया जा रहा है कि सरदूल सिकंदर (Sardool Sikander)  का बुधवार की सुबह निधन हुआ था. सरदूल सिकंदर पंजाबी भाषा के लोक और पॉप गायक थे. 1980 के दशक में सरदूल ने अपनी पहली अलबम 'रोडवेज दी लारी' निकाली थी. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. सरदूल सिकंदर ने कई हिट गाने दिए. इसके अलावा उन्होंने फिल्मों में भी अपने अभिनय का लोहा मनवाया.

सुखबीर सिंह बादल ने दी श्रद्धांजलि

सरदूल (Sardool Sikander) को खोने का गम इंडस्ट्री और राजनीति में भी पसरा है. शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल ने सरदूल सिकंदर के निधन पर दुख व्यक्त किया है. सुखबीर सिंह बादल (Sukhbir Singh Badal) ने अपने ट्वीट कर कहा, 'महान पंजाबी पार्श्व गायक सरदूल सिकंदर के निधन के बारे में जानकर दुख हुआ. यह पंजाबी फिल्म और संगीत उद्योग को भारी नुकसान है. उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के लिए प्रार्थना. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.'

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने जताया दुख

वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Capt.Amarinder Singh) ने भी सरदूल सिकंदर (Sardool Sikander)  को श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने अपने ट्वीट किया, 'महान पंजाबी गायक सरदूल सिकंदर के निधन के बारे में जानकर बहुत दुख पहुंचा है. उन्हें हाल ही में कोविड-19 हुआ था और उसी के लिए उनका इलाज चल रहा था. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना.'

हरसिमरत कौर बादल ने भी जताया शोक

वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने कहा है कि सरदूल सिकंदर (Sardool Sikander)  के निधन से पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री ने एक आइकन खो दिया है. उन्होंने कहा, 'मैं भगवान से प्रार्थना करती हूं कि दिवंगत आत्मा को शांति मिले और उनके शोक संतप्त परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति मिले.'

ऐसा रहा सरदूल का सफर

शहूर पंजाबी गायक सरदूल सिकंदर (Sardool Sikander) का बुधवार को मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में निधन हो गया. वह 60 साल के थे. हाल ही में उनके कोरोनावायरस संक्रमित होने की खबर आई थी. साथ ही उनकी किडनी समेत कई बीमारियों का भी इलाज चल रहा था. कई अंगों के काम करना बंद करने के चलते गायक का निधन हो गया. सिकंदर अपने पीछे संगीत की एक समृद्ध विरासत छोड़ गए हैं. वे 'एक चरखा गली दे विच ढा लाया' और 'सानु इश्क ब्रांडी चार गई' जैसे गानों के लिए मशहूर हैं. उन्होंने 1980 के दशक की शुरूआत में एल्बम 'रोडवेज दी लारी' के साथ रेडियो और टेलीविजन पर अपना पहला परफॉर्मेस दिया था. सिकंदर ने 'जग्गा डाकू' समेत कुछ पंजाबी फिल्मों में भी काम किया था. सिकंदर (Sardool Sikander) के परिवार में उनकी पत्नी और 2 बेटे - सारंग और अलाप हैं. 

ये भी पढ़ें: सामने आया Kareena Kapoor Khan के न्यूबॉर्न बेबी का FIRST PHOTO, आपने देखा क्या

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें

Trending news