तमिल एक्टर विवेक (Tamil actor Vivek) को उनके परिवार के सदस्य सुबह 11 बजे बेहोशी की हालत में अस्पताल लेकर पहुंचे थे और एडमिट होने के फौरन बाद एंजियोप्लास्टी और स्टंट डालने की प्रक्रिया को अपनाया गया क्योंकि हार्ट की एक नस पूरी तरह ब्लॉक थी.
Trending Photos
नई दिल्ली: लोकप्रिय तमिल एक्टर विवेक (Tamil actor Vivek) का चेन्नई के एक अस्पताल में शनिवार की सुबह निधन हो गया है. विवेक के निधन के मामले में अस्पताल की तरफ से जारी मेडिकल बुलेटिन में जानकारी दी गई है कि तड़के सुबह 4:35 बजे एक्टर का निधन हो गया. एक दिन पहले शुक्रवार को उन्हें सीने में दर्द की शिकायत के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था. विवेक के निधन की खबर के चलते पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर है.
आपको बता दें कि बीते दिन शुक्रवार को अचेत यानी बेहोशे होने पर विवेक को चेन्नई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बताया गया था कि 59 वर्षीय कॉमेडियन विवेक (Vivek) ने गुरुवार को कोविड 19 का टीका लगवाया था.
@Actor_Vivek can’t believe you’ve left us ..May you rest in peace ..you’ve entertained us for decades ..your legacy will stay with us
— A.R.Rahman #99Songs (@arrahman) April 17, 2021
बता दें कि बीते दिन जो जानकारी सामने आई थी उसमें बताया गया था कि हार्ट की एक नस में 100 प्रतिशत ब्लॉकेज के कारण लोकप्रिय तमिल एक्टर को दिल का दौरा पड़ा और उनकी हालत फिलहाल गंभीर हो गई. उनका इलाज कर रहे चिकित्सकों ने कहा था कि उन्हें एक्स्ट्राकोरपोरल मेंब्रेन ऑक्सीजिनेशन (ईसीएमओ) पर रखा गया है जिससे एक कृत्रिम फेफड़े से रक्त वाहिकाओं में रक्त का संचार हो सके. ईसीएमओ मरीज के शरीर के बाहर से हृदय-फेफड़े का काम करती है. अस्पताल के उपाध्यक्ष डॉ. राजू शिवासेमी ने कहा था कि अगले 24 घंटों तक 59 वर्षीय हास्य एक्टर की सेहत पर नजर रखी जाएगी और उनकी अचानक बिगड़ी तबीयत का बृहस्पतिवार को उन्हें लगाए गए कोवैक्सीन टीके से कोई लेना-देना नहीं है.
We Missed another Gem of the Person in Kollywood. More than a comedian his social services are inspire many youngsters. Till now can't able to accept that he is no more..
May Your Soul Rest in Peace @Actor_Vivek sir #RIPVivek #Vivek pic.twitter.com/IS2qbc76aE
— Vetrimaaran Dhanush Trends (@Vetri_D_Trends) April 17, 2021
एक्टर ने गुरुवार को ओमांडूरार सरकारी अस्पताल में टीका लगवाया था. वहां कल 830 और लोगों को भी टीका लगा था. विवेक को उनके परिवार के सदस्य सुबह 11 बजे बेहोशी की हालत में अस्पताल लेकर पहुंचे थे और एडमिट होने के फौरन बाद एंजियोप्लास्टी और स्टंट डालने की प्रक्रिया को अपनाया गया क्योंकि हार्ट की एक नस पूरी तरह ब्लॉक थी.
can't digest this news
one of the best actor..
Rest In Peace Vivek sir#RIPVivek pic.twitter.com/M3wfkeKFIL— Gautham (@Gautham_404) April 17, 2021
पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित विवेक ने रजनीकांत, विजय और अजित कुमार समेत कई बड़े तमिल अदाकारों के साथ काम किया है. वह कुछ फिल्मों में मुख्य कलाकार के तौर पर भी नजर आए और पर्यावरण के प्रति जागरुकता फैलाने में भी वह सक्रिय रहे हैं.
VIDEO
इसे भी पढ़ें: Kartik Aaryan के साथ आईं Kangana Ranaut, Karan Johar को लगाई लताड़
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें