Pathaan Movie Controversy: शाहरूख खान ने ट्विटर के सेशन में फिल्म ‘पठान’ से जुड़े कई सवालों के उत्तर दिए. हालांकि, फिल्म के पहले गाने ‘बेशरम रंग’ को लेकर मचे बवाल पर कोई टिप्पणी नहीं की. बता दें कि इस गाने के खिलाफ देश के अलग-अलग इलाकों में विरोध प्रदर्शन हुए हैं.
Trending Photos
Shahrukh Khan Comment on Pathaan Movie Controversy: पठान फिल्म को लेकर मचे बवाल के बीच इसकी सफलता को लेकर बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने कहा कि उनका काम अनुमान लगाना नहीं है बल्कि लोगों का मनोरंजन करना है. दरअसल, हिंदूवादी संगठनों ने पठान फिल्म के गाने 'बेशर्म रंग' को लेकर आपत्ति जताई है और लगातार इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इन संगठनों का कहना है कि गाने में हिंदू धर्म में पवित्र माने जाने वाले भगवा रंग का मजाक बनाकर भावनाओं को ठेस पहुंचाई गई है.
दरअसल, इस गाने में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने भगवा ड्रेस पहनी थी. जिसके बाद हिंदूवादी संगठनों ने इसके खिलाफ आवाज उठाते हुए कहा कि भगवा को बेशर्म रंग कहना पूरी तरह गलत है. साथ ही इन संगठनों से सभी सिनेमा हॉल के मालिकों को फिल्म न चलाने की धमकी भी दी है.
शाहरूख खान ने ट्विटर के सेशन में फिल्म ‘पठान’ से जुड़े कई सवालों के उत्तर दिए. हालांकि, फिल्म के पहले गाने ‘बेशरम रंग’ को लेकर मचे बवाल पर कोई टिप्पणी नहीं की. बता दें कि इस गाने के खिलाफ देश के अलग-अलग इलाकों में विरोध प्रदर्शन हुए हैं.
बीजेपी समेत कई संगठन विरोध में
दक्षिणपंथी संगठनों के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने भी फिल्म का बहिष्कार करने की अपील की है. इस फिल्म को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है. लगातार उठ रहे सवालों के बारे में एक यूजर द्वारा पूछे जाने पर शाहरुख खान ने कहा, ‘मेरा काम अनुमान लगाना नहीं है, मेरा काम लोगों का मनोरंजन करना और उनके चेहरे पर मुस्कान देना है.’
पठान के हीरो खान ने एक दूसरे सवाल के जवाब में कहा कि ये एक देशभक्ति फिल्म है. बता दें कि ये फिल्म इसी महीने 25 जनवरी को हॉल में रिलीज की जाएगी. ऐसे में देखना होगा कि हॉल के मालिक हिंदूवादी संगठनों से मिली धमकियों से कैसे निपटते हैं.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं