Ameesha Patel Dance Video: दिवाली पार्टी की कई वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हैं. ऐसे में एक वीडियो में अमीषा पटेल जमकर डांस करती दिख रही हैं.
Trending Photos
Ameesha Patel Diwali Party: बॉलीवुड वालों के सिर दिवाली (Diwali) की खुमारी खूब चढ़ी है. एक के बाद एक सेलेब अपने घर पर पार्टी रख रहे हैं और जहां सितारे जमीं पर जगमगाते नजर आ रहे हैं. इस बीच एक वीडियो वायरल हुई है अमीषा पटेल (Ameesha Patel) की जो दिवाली पार्टी में जमकर डांस करती दिख रही हैं. अमीषा के साथ इस वीडियो में कुछ और सेलेब्स भी नजर आ रहे हैं
पीली साड़ी में नजर आई ये हसीना
इस वीडियो में अमीषा पीली साड़ी, हाई हील्स, गले में हार पहने दिख रही हैं उनका ये इंडियन लुक काफी प्यारा लग रहा है. पार्टी में टाइगर 3 का लेके प्रभू का नाम गाना बज रहा है जिस पर अमीषा जमकर झूम रही हैं वहीं इस पार्टी में और भी लोग मौजूद हैं जो जमकर डांस करते दिख रहे हैं. लेकिन नजरें इसी हसीना पर जा टिकी हैं.
बेहद खास है अमीषा के लिए ये साल
2023 अमीषा के लिए खुशियों से भरा है. इस साल उनकी गदर 2 रिलीज हुई जिसने बॉक्स ऑफिस पर ऐसा धमाका किया जिसकी गूंज आने वाले कई सालों तक सुनाई देने वाली है. एक बार फिर सकीना के किरदार ने फिल्म में जादू कर दिया. इससे पहले वो लगभग एक्टिंग और बॉलीवुड से गायब ही हो गई थी. वो ना तो फिल्मों में नजर आ रही थीं और साथ ही बॉलीवुड पार्टीज से भी गायब थीं लेकिन गदर 2 ने फिर से सब बदल दिया और ये बदलाव साफ-साफ नोटिस किया जा सकता है.
अमीषा ने करियर में दी कई हिट
अमीषा ने अपने करियर के शुरुआती दौर में ही खूब सफलता का स्वाद चखा. उनकी पहली ही फिल्म कहो ना प्यार है थी जो ब्लॉकबस्टर हिट रही थी. इस फिल्म का नाम आज भी गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज है. इसके अलावा उनकी फिल्म गदर ने भी तब बॉक्स ऑफिस पर जमकर गदर मचाया.