Anupama: ‘अनुपमा’ (Anupama) फेम मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma) काफी पॉपुलर हैं. मदालसा शर्मा एक फेमस एक्ट्रेस की बेटी हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) में काव्या का किरदार निभाने वाली मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma) घर-घर में पहचाना जाने वाला नाम बन गई हैं. मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma) काफी बेबाक हैं और अपनी बातों को बड़ी बेबाकी से लोगों के सामने रखती हैं. मदालसा शर्मा बॉलीवुड के फेमस एक्टर मिथुन चक्रवर्ती की बहू हैं, ये बात सब जानते हैं, लेकिन मदालसा एक फेमस एक्ट्रेस की बेटी भी हैं, ये शायद ही आपको पता हो.
एक्ट्रेस शीला डेविड (Sheela David) मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma) की मां हैं. शीला डेविड और मदालसा की बॉन्डिंग अच्छे दोस्तों की तरह है. मां शीला डेविड की वजह से मदालसा शर्मा को बचपन से ही काफी कुछ मां से सीकने को मिला. मदालसा शर्मा लुक्स के मामले में अपनी मां के जैसी ही लगती हैं. उनकी खूबसूरत रंगत उन्हें अपनी मां से ही मिली है. दोनों की तस्वीरें देखने के बाद आप यही कहेंगे कि मदालसा अपनी मां की परछाई हैं. मदालसा शर्मा की मां को आखिरी दफा टीवी शो 'संजीवनी' में देखा गया था. इस टीवी शो में सुरभि चंदना लीड रोल में थीं.
मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma) ने एक्ट्रेस शीला डेविड (Sheela David) के साथ डांस करते हुए एक वीडियो भी शेयर किया थे. दोनों ही इस वीडियो में खूब मस्ती करते नजर आ रहे हैं. मदालसा ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'ये मैं हूं, ये मेरी मम्मा हैं और ये हमारी डांस पावरी हो रही है...आशा है आप लोगों के चहरे पर इस मुश्किल घड़ी में थोड़ी हंसी आई होगी.' ये वीडियो बीते साल लॉकडाउन का है, जब लोग कोरोना से बेहद परेशान थे.
मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma)की शादी बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) के बेटे महाअक्षय चक्रवर्ती से हुई है. इनकी शादी साल 2018 में हुई थी. शादी के बाद ससुर मिथुन चक्रवर्ती ने मदालसा शर्मा को एक्टिंग करने के लिए प्रेरित किया. वैसे मदालसा शर्मा के घरवाले सीरियल 'अनुपमा' (Anupama) का एक भी एपिसोड मिस नहीं करते हैं.
ये भी पढ़ें: 'दया भाभी' ने छोटी स्कर्ट - बिकिनी टॉप में हिलाई कमरिया, Video देख कहेंगे- हे मां माता जी!
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें