Anupama हो जाएगी बैंकरप्ट, वनराज-काव्या मिलकर चलेंगे चाल
Advertisement
trendingNow1952765

Anupama हो जाएगी बैंकरप्ट, वनराज-काव्या मिलकर चलेंगे चाल

Anupama Spoiler Alert: अनुपमा (Anupama) के सामने एक साथ कई मुसीबतें आने वाली हैं. वनराज भी काव्या के बहकावे में आकर अनुपमा के खिलाफ खड़ा नजर आएगा. 

 

वनराज, काव्या और अनुपमा, सौ. इंस्टाग्राम.

नई दिल्ली: रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly), मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma) और सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) स्टारर फेमस टीवी सीरियल 'अनुपमा' (Anupama) में अब नए ट्विस्ट आने वाले हैं. जहां एक ओर लगने लगा था कि अनुपमा की जिंदगी आसान हो गई है, वहीं अब एक बार फिर से उसकी लाइफ में भूचाल आने वाला है. एक ओर जहां अनुपमा के परिवार पर आर्थिक संकट आने वाला है. वहीं दूसरी ओर वनराज भी उसके खिलाफ हो जाएगा. काव्या की हर चाल कामयाब होती नजर आएगी. 

  1. वनराज होगा अनुपमा के खिलाफ
  2. अनुपमा के पैरों तले खिसकेगी जमीन
  3. अनुपमा होगी बैंकरप्ट
     

वनराज होगा अनुपमा के खिलाफ

आप देखेंगे, वनराज (Sudhanshu Pandey) के कैफे को क्रिटिक्स खराब रेटिंग देगी, जिसकी वजह से शाह परिवार का माहौल बिगड़ जाएगा. पूरा परिवार जहां काव्या (Madalsa Sharma) को कसूरवार मानेगा. वहीं काव्या अनुपमा को जिम्मेदार ठहराएगी. इसी बीच एक आर्टिकल में अनुपमा की तारीफ होगी, जिसको देखने के बाद काव्या और जल भुन जाएगी और वो वनराज को अनुपमा (Anupama) के खिलाफ भड़काएगी. काव्या वनराज को कहेगी कि वो कैफे का मालिक है फिर भी उसे साइडलाइन किया गया. काव्या वनराज का ब्रेन वॉश करने में कामयाब हो जाएगी. वनराज काव्या के बहकावे में पूरी तरह से आ जाएगा और अनुपमा को गलत समझने लगेगा और उस पर भड़क जाएगा. 

अनुपमा के पैरों तले खिसकेगी जमीन

इस सब के अलावा जो होने वाला है वो शाह परिवार के पैरों तले जमीन सरका देगा. शाह परिवार के साथ कुछ ऐसा होगा जो न तो अनुपमा (Anupama) और न ही वनराज (Sudhanshu Pandey) ने सोचा होगा. अनुपमा और वनराज को एक नोटिस मिलेगा, जिसमें 20 लाख रुपये का प्रॉपर्टी टैक्स आएगा. ये देखने के बाद शाह परिवार की रातों की नींद और दिन का चैन दोनों छिन जाएगा. 

अनुपमा होगी बैंकरप्ट

प्रॉपर्टी टैक्स न चुका पाने की वजह से अनुपमा (Anupama) का परिवार बैंकरप्ट हो जाएगा. अनुपमा और वनराज दोनों ने ही अपनी सारी सेविंग्स पहले ही बिजनेस में लगा दी है, जिस वजह से दोनों के पास अब कुछ नहीं बचा है. ऐसे में शाह परिवार पाई-पाई का मोहताज होने वाला है. अनुपमा अपने परिवार को इस मुसीबत से कैसे निकालेगी ये देखने वाली बात होगी. साथ ही ये भी देखना दिलचस्प होगा कि इस परिस्थिति में काव्या-वनराज अनुपमा के खिलाफ क्या नई चाल चलेंगे. 

ये भी पढ़ें: पीड़िता ने सुनाई दर्द भरी दास्तां, कहा- जबरन बनाया गया शारीरिक संबंध, गहना वशिष्ठ कराती रहीं शूटिंग  

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें

Trending news