Trending Photos
नई दिल्ली: टीवी सीरियल Anupama में एक बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. अनुपमा की लाइफ अब पूरी तरह से बदल रही है. नए किरदार की एंट्री से अनुपमा की जिंदगी फिर से गुलजार होना शुरू हो चुकी है. अब ऐसे में ये सवाल है कि क्या अनुपमा के आने वाले एपिसोड में रोमांटिक अंदाज देखने को मिलेगा? अनुज (Anuj Kapadia) और अनुपमा को करीब आने से रोकने वाले बहुत हैं. इसके बाद भी दोनों ने हाथ मिला ही लिया. आने वाले एपिसोड्स में सबसे बड़ा ट्विस्ट देखने को मिलेगा. अनुज-अनुपमा की कहानी पूरी तरह से बदल जाएगी. अनुपमा की जिंदगी अब अलग ही ट्रैक पर बढ़ने वाली है.
आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे अनुज-अनुपमा साथ बैठकर हसंगे. अनुपमा (Anupama) खुश है, वहीं अनुज (Anuj Kapadia) अनुपमा से वादा करता है कि वो साथ में नया घर देखने जाएगा. अनुपमा घर लौटते हुए शाह हाउस में देखेगी, जहां उसे कोई नजर नहीं आएगा. वहीं वो बा को देखेगी कि वो उसे देख रही होंगी. तभी काव्या पेपर लेकर आएगी और उन पर साइन करने के लिए कहेगी. अनुपमा साइन करके बा को दे देगी.
अनुपमा (Anupama) डांस एकेडमी पहुंचेगी. वहां उसे थोड़ा अच्छा लगेगा और वहां वो दिल खोलकर नाचेगी. वहीं दूसरी ओर काव्या वनराज को अच्छी खबर देती है और कहती हैं कि वो अनुपमा से हिस्सा वापस ले ली है. बापूजी इस बात से बहुत नाराज हैं और वो लीला पर भड़क जाते हैं और वो प्रॉपर्टी के कागजों को भाड़ने वाले होते हैं कि तभी वनराज उन्हें रोकता है और कहता है कि घर उसके नाम पर कर दिया जाए. अनुज, अनुपमा से मिलने आता है और वो उसे नया घर दिखाने के लिए अपने साथ ले जाता है. वहां जाकर अनुपमा घर फाइनल कर देती है.
अनुज (Anuj Kapadia), अनुपमा (Anupama) को घर मिलने से खुश होता है. वहीं वो दोनों एक-दूसरे की तारीफें करते हैं. नए घर का मकान मालिक भी सिंगल है और इस वजह से अनुपमा को घर आसानी से मिल जाता है. अनुपमा बापूजी और किंजल को नए घर में दीवाली पर पूजा के लिए बुलाती है. बा, काव्या और वनराज अनुपमा के नए घर की बात सुनकर दंग रह जाते हैं. बा अनुपमा से उसके सारे रिश्ते छीन लेना चाहती हैं कि तभी डॉली आती है और वो बा से सारे रिश्ते खत्म कर देती है. वहीं वनराज भी गुस्से में डॉली से रिश्ते-नाते तोड़ देता है.
ये भी पढ़ें: ये शो है TRP List का असल बादशाह, 'तारक मेहता...' को बार-बार चखा रहा मजे
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करZee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें