Anupama Spoiler Alert: आने वाले 'अनुपमा' के एपिसोड में वनराज के होश उड़ने वाले हैं. पहले तो अनुपमा की खूबसूरती, वनराज के होश उड़ाएगी और फिर अनुज कपाड़िया-अनुपमा को साथ देखकर हैरत में पड़ने वाला है.
Trending Photos
नई दिल्ली: टीवी सीरियल 'अनुपमा' (Anupama) में एक बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. शो में एक नए किरदार की एंट्री हो गई है. नई एंट्री के आने से पहले ही शो के मेकर्स ने खूब हाइप क्रियेट किया. अनुपमा की लाइफ अब पूरी तरह से बदल जाएगी. वहीं काव्या-वनराज को बड़ा शॉक लगेगा. शाह परिवार भी अनुपमा की लाइफ में आने वाले इस शख्स को देखता रह जाएगा. इस नए किरदार की एंट्री अनुपमा की जिंदगी फिर से गुलजार करेगी. वहीं लड़ाई-झगड़ों का दौर खत्म होगा और अनुपमा का रोमांटिक अंदाज भी आपको देखने को मिल सकता है. फिलहाल आने वाला एपिसोड काफी धमाकेदार होने वाला है और वनराज (Sudhanshu Pandey) का रीएक्शन देखने लायक होगा.
अब तक आपने देखा कि वनराज और काव्या घर से डील फाइनल करने के लिए निकलते हैं, लेकिन अनुज कपाड़िया (Anuj Kapadia) से उनकी मुलाकात ही नहीं हो पाती. मैनेजर से मिलकर ही दोनों को वापस लौटना पड़ता है. घर लौटकर दोनों को पता चलता है कि वो डील क्रैक नहीं कर पाए हैं. इस वजह से एक नई मुसीबत पैदा हो जाती है, क्योंकि काव्या, राखी दवे को पहले ही चेक दे चुकी है, जो कि अब बाउंस होने वाला है. ऐसे में काव्या की गलती सब पर भारी पड़ने वाली है. आगे आप देखेंगे कि काव्या अनुपमा (Anupama) पर भड़केगी और उसे राखी के पास जाकर चेक लाने के लिए कहेगी. इस बार अनुपमा ऐसा करने से साफ मना कर देगी. वो कहेगी कि काव्या की गलती है और वो खुद इसी सुलझाए.
ऐसे में काव्या का मुंह देखने लायक होगा. इसी बीच किंजल आएगी और वो सबको बताएगी कि उसने सारी परेशानी का हल निकाल लिया है. ये बात सुनकर काव्या (Madalsa Sharma) को राहत मिलेगी. अनुपमा और वनराज काव्या के इस फैसले से खुश तो नहीं होते लेकिन उसे धन्यवाद कहते हैं. आगे आप देखेंगे कि देविका घर आती है और अनुपमा को उसके साथ रीयूनियन में चलने के लिए कहती है. वो काफी एक्साइटेड रहती है, लेकिन उसकी बाते सुनकर वनराज (Sudhanshu Pandey) भड़क जाता है. देविका अनुपमा को तैयार होने के लिए कहती है, मगर अनुपमा मना करती है.
किंजल आगे आकर अनुपमा (Anupama) को समझाती है कि उसे रीयूनियन में जाना चाहिए, जिसके बाद अनुपमा तैयार होकर आती है. अनुपमा को वनराज देखता ही रह जाता है. अनुपमा की खूबसूरती देख उसकी आंखे उस पर ही टिक जाती है. वनराज, देविका से सवाल करता है, जिस पर देविका भी सीधा जवाब नहीं देती और कहती है कि वो अपने काम से काम रखे. साथ ही ताना मारती है कि क्या वो अनुपमा संग पैच अप करना चाहता है. ये सुनकर वनराज (Sudhanshu Pandey) की बोलती बंद हो जाती है. इसके बाद काव्या वनराज को सवाल-जवाब करने से मना करती है.
इसके आगे आप देखेंगे कि अनुपमा (Anupama) पार्टी में पहुंचेगी और वहां उसे अनुज कपाड़िया (Anuj Kapadia) मिलेगा. अनुज आगे आकर अनुपमा से हाथ मिलाएगा और उसे बताएगा कि वो ही अनुज कपाड़िया है. अनुपमा भी खुशी-खुशी उससे मिलेगी. दोनों को हाथ मिलाता देख वनराज (Sudhanshu Pandey) और काव्या (Madalsa Sharma) देख लेंगे और दोनों को बड़ा झटका लगेगा. दोनों को अनुज कपाड़िया का सच पता चल जाएगा. अनुज कपाड़िया के साथ ये अनुज की नई शुरुआत होने जा रही है. देविका वहीं अनुज और अनुपमा को पास लाने का पूरा प्रयास करती दिखेगी.
सबसे बड़ा सरप्राइज तो ये है कि अनुपमा (Anupama) के पैर से उसकी सैंडल निकल जाएगी और अनुज (Anuj Kapadia) उसे अपने हाथों से सैंडल पहनाएगा. वो अपने घुटने पर बैठकर अपना जेंटल नेचर दिखाएगा. अनुपमा, अनुज को थैक्यू कहेगी. अनुपमा जैसे ही आगे बढ़ेगी वो उसे रोककर कहेगा कि वो उसका क्लासमेट अनुज कपाड़िया है. इसी वक्त वनराज और काव्या पहुंचेगे और वो ये सुन लेंगे. ये सुनते ही वनराज (Sudhanshu Pandey) को बड़ा झटका लगेगा और वो जल-भुन जाएगा. उसे अनुज का अनुपमा को छूना अच्छा नहीं लगेगा. आने वाला एपिसोड काफी मजेदार होने वाला है.
ये भी पढ़ें: Bigg Boss OTT में लगेगा हॉटनेस का तड़का, जब आएगी सबसे बोल्ड हसीना
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें