कोरोना के बढ़ते केस देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने 15 दिन के लॉकडाउन का फैसला लिया है. टीवी इंडस्ट्री में इस लॉकडाउन का गहरा असर पड़ रहा है लिहाजा कई शो के मेकर्स शूटिंग लोकेशन में बदलाव लाने की सोच रहे हैं. इसी क्रम में लोगों का पसंदीदा शो (Anupamaa) 'अनुपमा' भी शामिल हो गया है. जल्द ही शो की लोकेशन में बदलाव किए जाने की संभावना है.
Trending Photos
नई दिल्ली: कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना का कहर बढ़ता देख महाराष्ट्र सरकार ने 15 दिनों के लिए लॉकडाउन (Lockdown) का ऐलान कर दिया है. इसी कारण अब सभी टीवी शोज और फिल्मों की शूटिंग भी मुंबई में रोक दी गई है.
कोरोना ने इस साल भी टीवी शो मेकर्स की परेशानी बढ़ा दी है. हालांकि, इस बार निर्माता-निर्देशकों ने शूटिंग बंद करने की बजाय किसी सुरक्षित जगह पर जाकर शूट जारी रखने का फैसला किया है. ताकि किसी भी वजह से दर्शकों का मनोरंजन न रुके. इसी वजह से अब दर्शकों के पसंदीदा शो 'अनुपमा' (Anupamaa) की लोकेशन में भी बदलाव करने का फैसला लिया गया है.
'अनुपमा' के अलावा 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) और 'प्रतिज्ञा 2' (Pratigya 2) की भी लोकेशन्स में बदलाव किए जा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इन टीवी शोज की शूटिंग गोवा या राजकोट में हो सकती है. हालांकि, फिलहाल लोकेशन को फाइनल नहीं की गई है.
अब जैसे ही इन दोनों लोकेशन्स में कोई एक जगह फिक्स होगी, उसके तुरंत बाद ही इन सुपरहिट टीवी शोज की शूटिंग शुरू कर दी जाएगी. वैसे, आपको बता दें कि एकता कपूर के सीरियल 'कुंडली भाग्य' (Kundali Bhagya) की टीम पहले ही शूटिंग के लिए गोवा रवाना हो चुकी है. हालांकि, लोकेशन बदलने के बाद भी पूरी सावधानी बरती जाएगी.
VIDEO
यह भी पढ़ें- Arjun Kapoor डोनेशन पोस्ट पर हुए ट्रोल, एक्टर ने कहा- मैं इतना कमाता तो मांगता नहीं
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें