Anupamaa Spoiler Alert: अनुपमा से बात करने के लिए जबरदस्ती करेगा अनुज, यशदीप बीच में पड़ेगा; डिंपी के पैरों में बेड़ियां डालेगा वनराज
Advertisement
trendingNow12098319

Anupamaa Spoiler Alert: अनुपमा से बात करने के लिए जबरदस्ती करेगा अनुज, यशदीप बीच में पड़ेगा; डिंपी के पैरों में बेड़ियां डालेगा वनराज

Anupamaa Today Episode: अनुपमा सीरियल के लेटेस्ट एपिसोड में अनुपमा से बात करने के लिए अनुज जबरदस्ती करता दिखाई देगा. तो वहीं डिंपी के पैरों में बेड़ियां डालने के लिए वनराज नई चाल चलता दिखाई देगा. 

अनुपमा सीरियल

Anupamaa 07 February 2024 Written Episode: अनुपमा सीरियल का लेटेस्ट एपिसोड खूब सारे इमोशनल ट्विस्ट लेकर आ रहा है. एपिसोड की शुरुआत में देखने को मिलेगा कि अनुपमा, अनुज और श्रुति को शादी की बधाई देती है. फिर श्रुति का एक फोन आ जाता है, जिसकी वजह से वह रेस्टोरेंट से निकल जाती है. श्रुति के जाते ही अनुज, अनुपमा (Anupamaa) से बात करने की कोशिश करता है. लेकिन अनुपमा साफ मना कर देती है. अनुज बेचैन होता हुआ अनुपमा से बात करने की जबरदस्ती करने लगता है. अनुज की इस हरकत से अनुपमा परेशान होने लगती है. अनुपमा (Anupama Rupali Ganguly) को परेशान देखकर यशदीप बीच में आता है और अनुज का हाथ पकड़ लेता है. यशदीप कहता है कि अनुज कपाड़िया जी आप मेरी एम्पलॉई से इस तरह से जोर-जबरदस्ती नहीं कर सकते हैं. 

पाखी का नया ड्रामा होगा शुरू

अनुपमा सीरियल (Anupama Serial) के लेटेस्ट एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अधिक के लीगल नोटिस का जवाब देने के लिए पाखी वकील से झूठा केस बनाने के लिए कहेगी. फिर पाखी, बा, बापूजी और वनराज के सामने अपना नाटक शुरू कर देगी. जिसके जवाब में बा उसे समझाएगी लेकिन पाखी चिल्लाना शुरू कर देगी. वनराज पाखी को डांटकर चुप कराएगा और कहेगा कि बा सही कह रही है. लेकिन पाखी चिढ़कर वहां से निकल जाएगी. इसके बाद बापूजी, वनराज को समझाएंगे कि वह अधिक को घर बुलाकर कोर्ट के बाहर मामला सुलझा ले. 

डिंपी के पैरों में बेड़ियां डालेगा वनराज

अनुपमा (Anupama Latest Episode) के लेटेस्ट ट्रैक में देखने को मिल रहा है कि डिंपी एक बार डांस अकेदमी शुरू करना चाहती है. वह जाकर वनराज से बात भी करती है. वनराज, डिंपी को डांस अकेदमी की चाबी तो दे देता है लेकिन साथ ही एक शर्त भी रखता है. वह डिंपी से कहता है कि डांस अकेदमी का अकाउंट्स और मैनेजमेंट वो देखेगा. जिससे टीटू या टीटू जैसा कोई वापस ना आ जाए. डिंपी, वनराज की शर्त सुनकर हैरान-परेशान हो जाती है.

Trending news