Asim Riaz ने 'Weekend Ka Vaar' में आने से किया था इनकार, Salman Khan से जुड़ी है वजह
Advertisement
trendingNow1836992

Asim Riaz ने 'Weekend Ka Vaar' में आने से किया था इनकार, Salman Khan से जुड़ी है वजह

मॉडल आसिम रियाज ने बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) में आने के ऑफर को कई बार रिफ्यूज कर दिया है. इस बार उनके इनकार की वजह वीकेंड का वार एपिसोड में होस्‍ट सलमान खान की गैर मौजूदगी थी.  

 

आसिम रियाज (फाइल फोटो)

नई दिल्‍ली: बिग बॉस (Bigg Boss) के घर में जाने के लिए जहां कई आम और खास लोग बेताब रहते हैं तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इससे बचना चाहते हैं. यही वजह है कि कई बार बिग बॉस लोगों को शो में आने के लिए बार-बार ऑफर देता है लेकिन वे इसे रिफ्यूज कर देते हैं. इस बार फिर ऐसा ही हुआ है. बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) के एक प्रतियोगी ने बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) में आने से मना कर दिया है. 

  1. बिग बॉस 13 के कंटेस्‍टेंट आसिम रियाज का शो में आने से इनकार 
  2. कई बार ठुकरा चुके हैं बिग बॉस शो का ऑफर 
  3. वीकेंड का वार में भी किया गया था इन्‍वाइट 

आसिम रियाज ने किया आने से इनकार 

बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) में जहां पिछले सीजन के कई कंटेस्‍टेंट्स जैसे सिद्धार्थ शुक्‍ला, शहनाज गिल, रश्मि देसाई, मोनालिसा, हिना खान, गौहर खान और काम्या पंजाबी आदि नजर आ चुके हैं. वहीं आसिम रियाज (Asim Riaz) का अब तक कोई अता-पता नहीं है. पता चला है आसिम को शो में आने के लिए कई बार संपर्क किया जा चुका है लेकिन वो हर बार आने से मना कर देते हैं.

ये भी पढ़ें: Bigg Boss फेम Asim Riaz से शादी के सवाल पर Himanshi Khurana ने तोड़ी चुप्पी, कहा- हमें चाहिए वक्त

वीकेंड का वार एपिसोड में भी किया था इन्‍वाइट 

आसिम रियाज (Asim Riaz) को हाल ही में Bigg Boss 14 के वीकेंड का वार एपिसोड के लिए भी बुलाया गया था लेकिन उन्होंने इस बार भी शो में आने से मना कर दिया. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसके पीछे की वजह शो के होस्‍ट सलमान खान थे. टेली चक्कर वेबसाइट के अनुसार आसिम को पिछले हफ्ते हुए वीकेंड का वार एपिसोड में बुलाया गया था लेकिन उन्होंने मना कर दिया क्‍योंकि उस दिन शो में सलमान खान (Salman Khan) नहीं थे. उनका कहना है कि 'सलमान खान के बिना शो पर आने का कोई मतलब नहीं है.' 

पहले बताई थी ये वजह 

आसिम रियाज पहले भी बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) में आने से मना कर चुके हैं. उन्‍होंने बॉलीवुड बबल से कहा था, 'मुझे ऑफर मिला था लेकिर मुझे घर में 140 दिन तक रहना पड़ता. यह लंबा समय है. बिग बॉस के सीजन में हुईं चीजों से मैं अभी-अभी रिकवर हुआ हूं. वहां रहने का आपके दिमाग पर गहरा असर होता है. मैं दोबारा उस घर में नहीं जाना चाहता हूं. हां, यदि मुझे बाद में मौका दिया जाएगा तो मैं जरूर जाऊंगा लेकिन फिलहाल में इसके लिए तैयार नहीं हूं.' 

बता दें कि हाल ही में आसिम रियाज (Asim Riaz), एक्‍ट्रेस हिमांशी खुराना के साथ नजर आए थे, वह अपनी नई गाड़ी से हिमांशी को एयरपोर्ट तक ड्रॉप करने के लिए आए थे. कपल ने बिग बॉस 13 में अपने प्‍यार का ऐलान किया था.

VIDEO

Trending news