Bigg Boss 14: बेघर हुईं Sonali Phogat ने Rubina Dilaik को बताया ट्रॉफी का असली हकदार
Advertisement
trendingNow1836898

Bigg Boss 14: बेघर हुईं Sonali Phogat ने Rubina Dilaik को बताया ट्रॉफी का असली हकदार

बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) से बेघर हुईं सोनाली फोगाट ने कहा है कि ट्रॉफी पाने की असली हकदार रुबीना दिलैक हैं. वह इतनी चतुर हैं कि आपके साथ कब फरेब कर जाएं आपको पता ही नहीं चलता है.

सोनाली फोगाट (फाइल फोटो)

नई दिल्‍ली: बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) इस समय खासी चर्चा में हैं. कंटेस्‍टेंट एक-दूसरे से आगे निकलने के लिए हरसंभव तरीका अपना रहे हैं. दर्शकों का ध्‍यान आकर्षित करने के लिए राखी सावंत ने अभिनव शुक्‍ला के अंडरगारमेंट्स काट दिए हैं, जिसका वीडियो खासा वायरल हो गया है. राखी सावंत (Rakhi Sawant) और रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) के बीच रार छिड़ गई है. हालांकि, अपनी हकरतों के कारण कंटेस्‍टेंट ट्रोल भी हो रहे हैं. हाल ही में बिग बॉस के घर से बाहर हुईं बीजेपी लीडर सोनाली फोगाट का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्‍होंने रुबीना दिलैक को लेकर कई अहम बातें कही हैं. 

  1. सोनाली फोगाट ने रुबीना को बताया ट्रॉफी का हकदार 
  2. कहा- रुबीना बहुत ही 'चतुर' महिला 
  3. हम जैसे लोग इस शो के लिए नहीं बने हैं  

बहुत चतुर हैं रुबीना 

बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) इस वीडियो में सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) कह रही हैं, 'रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) एक तरफ संस्‍कार और नियमों की दुहाई देती है और दूसरी तरफ गेम में आगे बढ़ने के लिए अपने नियम और संस्‍कार ताक पर रख देती है. तब उनको कोई फर्क नहीं पड़ता है. मैंने हमेशा परदे पर उनकी एक अच्‍छी महिला की छवि देखी है. बाहर भी मैंने यही महसूस किया था लेकिन वो बिल्‍कुल भी ऐसी नहीं हैं. मैं तो कहूंगी कि वो इस शो के लिए ही बनी हैं. रुबीना दिलैक बहुत ही चतुर महिला हैं. जब फरेब करना हो तो इतनी चालाकी से फरेब करती हैं कि आपको पता भी नहीं चलने देती. बाद में आपको समझ में आता है कि वो आपके साथ इतना बड़ा धोखा कर गई.' 

 

ये भी पढ़े: Bigg Boss 14: अभिनव के लिए बेहूदगी पर उतरी राखी सावंत, रुबिना हुईं आग बबूला

हम जैसे लोग शो के लिए नहीं बने 

सोनाली फोगाट आगे कहती हैं, 'मुझे नहीं लगता है कि शो में टिकने के लिए रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) से बेस्‍ट कोई और है. इस ट्रॉफी की असली हकदार वही हैं. हम जैसे लोग ऐसे शो के लिए नहीं बने हैं.' खैर, अब ये तो समय ही बताएगा कि बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) की ट्रॉफी कौन ले जाता है लेकिन यह वीडियो सुनकर रुबीना दिलैक के फैंस को जरूर अच्‍छा लगेगा. 

बता दें कि सोनाली फोगाट की बिग बॉस के घर में वाइल्‍ड कार्ड के जरिए एंट्री हुई थी. 

VIDEO

Trending news