Bigg Boss 14: Aly Goni से धोखा खाकर रोने लगे Rahul Vaidya, Nikki Tamboli हैं लड़ाई की वजह
Advertisement
trendingNow1846429

Bigg Boss 14: Aly Goni से धोखा खाकर रोने लगे Rahul Vaidya, Nikki Tamboli हैं लड़ाई की वजह

'बिग बॉस 14' (Bigg Boss 14) का फिनाले जैसे-जैसे पास आ रहा है, घर का माहौल उतना ही दिलचस्प होते जा रहा है. टास्क के दौरान राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) अली गोनी (Aly Goni) से दुखी नजर आए. 

राहुल वैद्य, निक्की तंबोली और अली गोनी, सौ. इंस्टाग्राम.

नई दिल्ली: 'बिग बॉस 14' (Bigg Boss 14) का फिनाले जैसे-जैसे पास आ रहा है, घर का माहौल उतना ही दिलचस्प होते जा रहा है. शो के फिनाले में जगह बनाने के लिए घर में 'टिकट टू फिनाले' (Ticket To Finale) टास्क आयोजित किया गया. इस टास्क के दौरान राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) अली गोनी (Aly Goni) से दुखी नजर आए. टास्क के दौरान राहुल और निक्की में जबरदस्त बहस हुई. निक्की इस टास्क से बाहर हो गई थीं और इसके बाद उन्होंने गेम में राहुल की परफॉर्मेंस में टांग लगाना शुरू कर दिया.

  1. बिग बॉस के घर का माहौल दिलचस्प होते जा रहा है
  2. राहुल वैद्य अली गोनी (Aly Goni) से दुखी नजर आए
  3. टास्क के दौरान राहुल और निक्की में जबरदस्त बहस हुई
  4.  

अली ने नहीं की राहुल की मदद

हालांकि राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) ने तोषी की मदद से खेल में जीतने की उम्मीद बरकरार रखी. गेम के दौरान उनके बेस्ट फ्रेंड अली गोनी (Aly Goni) ने राहुल की खुलकर मदद नहीं की. टास्क के दौरान राहुल ने अली से कहा कि वह उनके थैलों को निक्की से बचा लें. इस पर अली ने निक्की का रास्ता तो रोका लेकिन उससे ऐसा नहीं लगा कि अली ने राहुल की मदद की हो. ये सब देखकर राहुल ने तुरंत अली को बोला कि वह उनके लिए कुछ ना करें.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

निक्की से दुखी होकर रोने लगे राहुल

इस पर राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) खासे दुखी नजर आए. वह रोने लगे और कहा कि उन्हें समझ नहीं आता है, निक्की (Nikki Tamboli) को उनसे क्या दिक्कत है. बाद में अली और जैस्मिन राहुल को समझाते हैं कि अली ने टास्क के दौरान राहुल की पूरी मदद करने की कोशिश की थी. इसके बाद जब बाथरूम एरिया में राहुल अपने कनेक्शन तोषी के साथ बैठे थे तो उन्होंने बताया कि वे अली के व्यवहार से दुखी हैं.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

दोस्ती नहीं खराब करना चाहते राहुल

राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) कहते हैं, 'मैंने नोटिस किया कि अली ने निक्की को रोकने की कोशिश नहीं की. मैंने बोला रोक-रोक लेकिन मजाक चल रहा था वो. नहीं रोका उसने. मुझे ये पसंद नहीं आया और पहली बार अफसोस हुआ.' इस पर तोषी कहते हैं कि अगर सच में ऐसा है तो वे अगले टास्क में अली का गेम खराब कर देंगे. इस पर राहुल साफ इनकार कर देते हैं. राहुल एक टास्क के लिए अपनी दोस्ती दांव पर नहीं रखना चाहते.

ये भी पढ़ें: घर में झाड़ू लगाते Rakhi Sawant ने पास कर दी 'गैस',कहा- 'मेरे तीन परांठे पच गए'

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें

VIDEO

Trending news