Bigg Boss 17: मुनव्वर फारुकी के सपोर्ट में आए प्रिंस नरूला, बोले- 'किसी की पर्सनल लाइफ का मजाक...'
Advertisement
trendingNow12022203

Bigg Boss 17: मुनव्वर फारुकी के सपोर्ट में आए प्रिंस नरूला, बोले- 'किसी की पर्सनल लाइफ का मजाक...'

Bigg Boss 17, Prince Narula supports Munawar Faruqui: बिग बॉस के सीजन 9 के विजेता रह चुके प्रिंस नरूला ने पिछले प्रतियोगियों के निजी जीवन का मजाक उड़ाने के लिए बिग बॉस के निर्माताओं की आलोचना की है. वाइल्ड कार्ड एंट्री आयशा खान ने मुनव्वर फारुकी पर आरोप लगाए, जिसके बाद मुनव्वर के सपोर्ट में कई सेलिब्रिटी सामने आए हैं. 

मेकर्स पर भड़का बिग बॉस का एक्स विनर

Bigg Boss 17, Prince Narula supports Munawar Faruqui: बिग बॉस 9 के विजेता प्रिंस नरूला मुनव्वर फारुकी के समर्थन में सामने आए हैं, जो वर्तमान में बिग बॉस 17 के कंटेस्टेंट हैं. मुनव्वर फारुकी के निजी जीवन के सार्वजनिक होने के बाद कुछ सेलिब्रिटी स्टैंडअप कॉमेडियन के सपोर्ट में आ गए हैं. दरअसल,वाल्डकार्ड एंट्री आयशा खान ने मुनव्वर पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह टू टाइमिंग हैं और झूठ बोल रहे हैं. 

प्रिंस नरूला ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए लिखा, ''फिर बोलते हैं क्यों बिग बॉस इस साल अच्छा प्रदर्शन कर रहा है? अगर तुम कंटेंट के लिए किसी के पर्सनल लाइफ का मजाक बना दोगे तो कौन खेलेंगे, जो खेल रहे थे. विकास, मुनव्वर और अभिषेक, उनकी धज्जियां उड़ा दिए फिर कह रहे हो खेलो.''

'लोगों के पर्सनल लाइफ का मजाक बना के देखा है'
उन्होंने आगे लिखा, ''पिछले कुछ सीजन्स से लोगों के पर्सनल लाइफ का मजाक बना के देखा है. कोई आम इंसान इससे डिप्रेशन में जा सकता है, गलत कदम उठा सकता है. शो है, शो के तरह खिलवाओ.''

fallback

'लॉक अप' में एक साथ नजर आए थे मुनव्वर और प्रिंस
बता दें कि मुनव्वर फारुकी और प्रिंस नरूला को पिछले साल कंगना रनौत द्वारा होस्ट किए जाने वाले विवादास्पद रियलिटी शो 'लॉक अप' में एक साथ देखा गया था. मुनव्वर फारुकी ने अंतिम एपिसोड में पायल रोहतगी को हराकर शो जीता. मुनव्वर बिग बॉस 17 जीतने के भी सबसे मजबूत दावेदारों में से एक हैं.

अली गोनी ने भी किया मुनव्वर फारुकी को सपोर्ट
अली गोनी, अभिषेक मल्हान और कुछ अन्य सेलिब्रिटीज ने भी आयशा खान को शो में लाने और मुनव्वर की सार्वजनिक छवि को नुकसान पहुंचाने का प्रयास करने के लिए बिग बॉस निर्माताओं की आलोचना की थी. अली गोनी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर मुनव्वर फारुकी के लिए अपना समर्थन व्यक्त करते हुए कहा था, "पता नहीं इस शो में क्या हो रहा है, लेकिन यह बहुत दुखद है. मेरा मतलब है कि आप ऐसा नहीं कर सकते. आप सार्वजनिक रूप से किसी की छवि को नष्ट नहीं कर सकते.  इस तरह... हाउसमेट कुछ भी बोले वो अलग बात है, लेकिन बिग बॉस के मेकर्स किसी को ऐसे भेज रहे हैं और आपकी छवि को नष्ट करने की कोशिश कर रहे हैं. यह उनका निजी जीवन है. दुखद.''

 

 

Trending news