'बीवी के नाम पर यहां है...' रोस्टिंग टास्क में मुनव्वर ने विक्की जैन को धोया, अंकिता ने पति के बारे में कही ऐसी बातें, बजने लगी तालियां
Advertisement
trendingNow12067770

'बीवी के नाम पर यहां है...' रोस्टिंग टास्क में मुनव्वर ने विक्की जैन को धोया, अंकिता ने पति के बारे में कही ऐसी बातें, बजने लगी तालियां

Bigg Boss 17: बिग बॉस के घर में हर साल एक रोस्ट टास्क होता है. इस सीजन भी कंटेस्टेंट्स एक दूसरे की बैंड बजाते नजर आएंगे. मुनव्वर ने विक्की जैन को धोया, तो अंकिता ने भी शानदार परफॉर्मेंस दी. इस दौरान घर में मौजूद ऑडियंस तालियां बजाती दिखी. 

'बीवी के नाम पर यहां है...' रोस्टिंग टास्क में मुनव्वर ने विक्की जैन को धोया, अंकिता ने पति के बारे में कही ऐसी बातें, बजने लगी तालियां

Bigg Boss 17: बिग बॉस के घर में कुछ टास्क होने फिक्स हैं. जैसे हर सीजन में कंटेस्टेंट्स एक दूसरे को टॉर्चर और रोस्ट करते नजर आते हैं. 17वें सीजन का टॉर्चर टास्क आपने देख लिया. अब रोस्ट टास्क का प्रोमो सामने आ गया है. प्रोमो में सभी घरवाले एक दूसरे को जमकर धोते दिखाई दे रहे हैं. खासतौर पर मुनव्वर फारूकी और अंकिता लोखंडे, प्रोमो वीडियो में धमाल मचाते नजर आ रहे हैं. बता दें कि आज के एपिसोड में रोस्टिंग टास्क होता दिखेगा, जहां घर में आई जनता लाइव वोट करेगी. इसके बाद नॉमिनेटेड सदस्यों में से एक बेघर हो जाएगा. 

 मुनव्वर ने विक्की जैन को जमकर धोया

 मुनव्वर रोस्ट टास्क में विक्की पर तंज कस्ते हुए दिखाई दे रहे हैं. वो कहते हैं, "इस घर में सारे सेलिब्रिटी हैं और विक्की भाई भी हैं." इसके बाद  मुनव्वर कहते हैं, 'चिड़िया उड़ गई, कुछ पेड़ बचे हैं. शाणा इधर है, कुछ ढेढ बचे हैं." उन्होंने शाणा खुद को और ढेढ घरवालों को कहा है.

इसके आगे वो कहते हैं, "अंकिता हमेशा कहती हैं टीवी उनका माइका है, तो जमाई इधर कुछ ज्यादा दिन तक नहीं रुक गए? विक्की भाई ने कहा था कि तेरे जैसे मेरे घर 200 हैं काम पे, लेकिन मैं तो एक को ही जानता हूं..जो यहां पर है बीवी के नाम पर." मुनव्वर स्टैंडअप कॉमेडियन हैं. ऐसे में लाजमी है कि उनका रोस्ट देखने लायक होगा. 

अंकिता लोखंडे ने कहा मुन्नवर को 'ढक्कन'

अंकिता लोखंडे रोस्ट करते हुए कहती हैं, "मुनव्वर आपने इस सीजन में कई रिकॉर्ड तोड़े हैं. दिल तोड़े हैं, रिश्ते तोड़े हैं. कमाल की बात है जब मैंने आपसे पूछा था कि आपको कौन सी चीज का टूटने का पछतावा होगा तो आपने बोतल कहा था. सही बात है ढक्कन को तो बुरा लगता ही है, अगर उसकी बोतल टूट जाए."  इसके बाद अंकिता विक्की और अपने रिश्ते पर भी बोलती दिखाई दे रही हैं. 

अभिषेक कुमार ने मारा विक्की-अंकिता पर निशाना

अभिषेक ने रोस्ट करते हुए विक्की, अंकिता और ईशा को रोस्ट किया. उन्होंने अपनी रोस्ट परफॉर्मेंस में खुद को हीरो कहकर पुकारा. कुल मिलाकर देखें तो दर्शकों को आज के एपिसोड में ढेर सारा मिर्च मसाला देखने के लिए मिलेगा. 

 

Trending news