'हमारा बेटा बेकसूर है', एल्विश यादव के पेरेंट्स का हुआ बुरा हाल, तीन दिन से नहीं खाया खाना
Advertisement
trendingNow12164283

'हमारा बेटा बेकसूर है', एल्विश यादव के पेरेंट्स का हुआ बुरा हाल, तीन दिन से नहीं खाया खाना

Elvish Yadav Parents: जेल में बंद हुए एल्विश यादव के पेरेंट्स का बुरा हाल हो गया है. हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू दिया और अपने बेटे का पक्ष रखा. इस दौरान एल्विश के माता-पिता रोते हुए नजर आए.  

'हमारा बेटा बेकसूर है', एल्विश यादव के पेरेंट्स का हुआ बुरा हाल, तीन दिन से नहीं खाया खाना

Elvish Yadav Parents: सांप के जहर की तस्करी वाले मामले में एल्विश यादव मुश्किलों से घिर गए हैं. वो इस समय जेल में बंद हैं. एल्विश के साथ-साथ उनके पेरेंट्स के भी कुछ क्लिप इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं. एक वीडियो में उनकी मम्मी रोती दिख रही हैं. हाल ही में उनके पेरेंट्स ने एक इंटरव्यू दिया और पूरा मामले पर अपना पक्ष रखा. उनका कहना है कि एल्विश का कोई कसूर नहीं है.

क्या एल्विश ने कबूला अपना गुनाह?

एल्विश यादव पर रेव पार्टी में सांप के जहर पहुंचाने के इल्जाम लगे हैं. बीते दिन से ऐसा कहा जा रहा है कि एल्विश ने मान लिया है कि उन्होंने सांप के जहर की तस्करी की थी. पर एबीपी न्यूज के साथ बातचीत करते हुए उनके पिता ने इस बात से साफ इनकार किया. उन्होंने कहा कि वो अपने बेटे से मिलकर आए हैं और एल्विश का कहना है कि उन्होंने ऐसा कुछ भी नहीं कबूला है. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 

हमें परवरिश पर पूरा विश्वास है...

एल्विश के विवाद को लेकर बात करते हुए एल्विश की मां कहती हैं कि उन्हें अपने बेटे और परवरिश पर पूरा विश्वास है. उनका कहना है कि एल्विश की कोई गलती नहीं है. वो सिर्फ एक शूट के लिए सांप को हाथ में लिए दिखा था. वहीं, एल्विश के पापा ने कहा की वो हमेशा अपने बेटे के साथ टच में रहते हैं और उन्हें एल्विश की कोई गलती नहीं लगती है. कुछ दिन पहले एल्विश कe मैक्सटर्न के साथ झगडे का एक वीडियो भी वायरल हुआ था. इस बारे में बात करते हुए एल्विश की मम्मी ने कहा कि वो दोस्त हैं और दोस्तों में लड़ाई हो जाती है. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 

पेरेंट्स का हुआ बुरा हाल 

बातचीत के दौरान एल्विश की मम्मी और पापा, दोनों को फूट-फूट कर रोता हुए देखा गया. उन्होंने बताया कि पिछले 3 से दोनों ने अन का एक दाना तक नहीं खाया है. उनका कहना है कि मेनका गांधी के कहने पर ही सब कुछ हो रहा है. इसी वजह से एल्विश की गिरफ्तारी हुई है. बता दें कि एल्विश यादव 14 दिन की न्यायिक हिरासत पर हैं. उन पर कई आरोप लगे हैं. अब देखना होगा आगे इस मामले में क्या मोड़ आता है.

 

 

Trending news