FIR सीरियल में काम कर चुके एक्टर की हालत बेहद खराब है. एक्टर सेहत इतनी ज्यादा खराब है बावजूद वो इसका इलाज नहीं करवा पा रहा. जिसके पीछे की वजह आर्थिक तंगी है.
Trending Photos
Ishwar Thakur: सितारों की चकाचौंध भरी लाइफ हर किसी को अपनी तरफ अट्रैक्ट करती है. लेकिन कई बार पर्दे के पीछे की कहानी असलियत से एकदम अलग होती है. ऐसी ही एक कहानी टीवी एक्टर की है. इस टीवी एक्टर ने लॉकडाउन से पहले काफी पैसा कमाया लेकिन अब ये एक्टर इतनी ज्यादा आर्थिक तंगी से गुजर रहा है कि उसके पास डॉक्टर से इलाज करवाने के पैसे तक नहीं है. एक्टर की हालत दिन पर दिन बिगड़ती जा रही है लेकिन ना तो पैसे हैं और ना ही काम करने की अब हालत.
ठीक से काम नहीं कर रही किडनी
इस एक्टर का नाम ईश्वर ठाकुर (Ishwar Thakur) है. ये कई सारे टीवी सीरियल्स में नजर आ चुके हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपनी खराब तबीयत के बारे में बात करते हुए ईश्वर ने कहा- 'कुछ महीनों से मेरी किडनी ठीक तरह से काम नहीं कर पा रही. इसकी वजह से मेरे पैर में सूजन आ गई है और यूरीन पर कोई कंट्रोल नहीं है. जब ये प्रॉब्लम शुरू हुई थी तो मैं डायपर का यूज करता था लेकिन अब इतने पैसे नहीं है कि वो खरीद सकूं. फिलहाल मैं कागज और रद्दी न्यूजपेपर से ही काम चला रहा हूं. मैं किसी अच्छे डॉक्टर के पास चेकअप के लिए भी नहीं जा पा रहा हूं. पहले मैं आयुर्वेदिक डॉक्टर को दिखा रहा था लेकिन अब वो भी बंद कर दिया है, क्योंकि अब मेरे पास इलाज तक के पैसे नहीं बचे हैं.'
मां और भाई की भी हालत खराब
इसके साथ ही ईश्वर (Ishwar Thakur) ने कहा कि 'मेरी मां पिछले लॉकडाउन से ही बेड पर हैं. उन्हें बिल्कुल होश नहीं रहता है. हालत ऐसी है कि बेड पर ही यूरीन हो जाती है. दो साल तक डायपर पर रखा लेकिन अब उनके लिए भी कुछ भी कर पाने में असमर्थ हूं. वहीं भाई को सिजोफ्रेनिया है जिसकी हालत अब ठीक नहीं है.'
कई सितारे कर चुके मदद
ईश्वर ठाकुर कहते हैं कि 'सीरियल में काम कर चुके कई सितारों ने काफी टाइम तक फाइनेशियल हेल्प की लेकिन लॉकडाउन के बाद उनके हाथ भी तंग हो गए हैं. कुछ दिन पहले ही मेरे शो के कैमरा दादा ने मुझे 5 हजार रुपये दिए. मैं काम करना चाहता हूं लेकिन मेरा शरीर साथ नहीं दे रहा.'
इन सीरियल्स में नजर आ चुके ईश्वर
ईश्वर ठाकुर कई सारे टीवी सीरियल्स में नजर आ चुके हैं. इन टीवी सीरियल्स में 'एफआईआर', 'मे आई कम इन मैडम' और 'जीजा जी छत पर हैं' शामिल हैं.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं