Bharti Singh Controversy: भारती सिंह (Bharti Singh) ने हाल ही में कुछ ऐसा मजाक कर दिया था, जो अब उन्हीं पर भारी पड़ता नजर आ रहा है. कॉमेडियन ने अपने इस मजाक को लेकर सोशल मीडिया पर माफी भी मांगी लेकिन इस माफी का लगता है कोई असर नहीं हुआ है.
Trending Photos
Bharti Singh Controversy: लोगों को हमेशा हसाने वाली भारती सिंह (Bharti Singh) पर मुसीबत के बादल मंडरा रहे हैं. सिख समुदाय ने कॉमेडियन के खिलाफ एक्शन लेते हुए फाआईआर दर्ज करवाई है. हाल ही में भारती का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वो हाथ जोड़कर माफी मांगती नजर आ रही हैं. लगता है भारती की माफी का भी कोई असर सिख समुदाय पर नहीं पड़ा है.
दरअसल, भारती सिंह (Bharti Singh) का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह जैस्मीन भसीन के साथ बात करती नजर आ रही हैं. वीडियो में भारती दाढ़ी-मूछ को लेकर मजाक करती दिख रही हैं. उन्होंने मजाक में कुछ ऐसी बातें कह डालीं कि सिख समुदाय की भावनाएं आहत हो गईं. अमृतसर में उनके खिलाफ एक्शन लेने की बातें चल रही थीं और अब कॉमेडियन के खिलाफ आईपीसी के सेक्शन 295-A के तहत पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई गई है.
इस मामले में भारती सिंह (Bharti Singh) ने कल माफी भी मांगी थी. वीडियो में वह कहती हैं, 'एक-दो दिन से एक वीडियो वायरल हो रहा है. मुझे भेजा भी गया है और मैसेज भी किया गया है कि मैंने दाढ़ी-मूछ का मजाक उड़ाया है. मैं पिछले दो दिनों से वीडियो देख रही हूं. मैं रिक्वेस्ट करूंगी कि आप लोग भी वो वीडियो देखो. मैंने किसी भी धर्म या कास्ट के बारे में नहीं बोला है कि इस धर्म के लोग दाढ़ी रखते हैं. मैं नहीं कहा कि पंजाबी लोग दाढ़ी रखते हैं या फिर दाढ़ी-मूछ रखने से ये प्रॉब्लम होती है'.
भारती (Bharti Singh) ने आगे कहा, 'मैं अपने दोस्त के साथ कॉमेडी कर रही थी कि आजकल लोग दाढ़ी-मूछ रखते हैं. लेकिन अगर मेरी इन बातों से किसी धर्म या जाति के लोगों को ठेस पहुंची हैं, तो मैं हाथ जोड़कर माफी मांगती हूं. मैं खुद पंजाबी हूं और अमृतसर मैं पैदा हुई हूं. मैं पंजाब का मान पूरा रखूंगी और मुझे पंजाबी होने पर गर्व है'. कॉमेडियन ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'मैं कॉमेडी करती हूं. लोगों को खुश करने के लिए ना किसी का दिल दुखाने के लिए. अगर मेरी किसी बात से कोई हर्ट हुआ है, तो माफ कर देना अपनी बहन समझकर'.
भारती (Bharti Singh) के कॉमेडी शो में एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन गेस्ट के तौर पर नजर आई थीं. इसी शो पर भारती ने मजाक में कहा था कि दाढ़ी-मूंछ क्यों नहीं चाहिए. उन्होंने कहा था, 'दूध पीने के बाद दाढ़ी मुंह में डालों तो सेवइयों का टेस्ट आता है. मेरी काफी सारी फ्रेंड्स जिनकी अभी शादी हुई है वो सारा दिन दाढी-मूंछ से जुएं निकालने में बिजी रहती हैं.' भारती का यही मजाक अब उन पर भारी पड़ता हुआ नजर आ रहा है.
यह भी पढ़ें- पति को खेलता देख रोमांटिक हुईं प्रियंका चोपड़ा, सबके सामने निक को जोरदार किस
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें