'गुम है किसी के प्यार में' पाखी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पाखी ऐसी हरकत करते नजर आईं कि एक्ट्रेस उन्हें देखते ही इतना ज्यादा भड़क गईं कि सरेआम पिटाई कर दी.
Trending Photos
नई दिल्ली: 'गुम है किसी के प्यार में' (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) पाखी का रोल निभाने वाली ऐश्वर्या शर्मा की सीरियल में जितनी ज्यादा एक्टिंग पसंद की जाती है उतनी ही ज्यादा उनकी इंस्टा रील भी. पाखी टीवी सीरियल में अपने निगेटिव किरदार के अलावा अपनी रील्स से ऐसा धमाल मचाती हैं कि रील्स को देखते ही फैंस की हंसी छूट जाती है. लेकिन इस बार रील्स बनाते वक्त पाखी ने ऐसी हरकत कर दी कि जिसके बाद उनकी ऑन कैमरा पिटाई हो गई.
पाखी (Pakhi) ने सोशल मीडिया पर अपनी एक रील शेयर की है. इस रील में पाखी 'नाच मेरी जान' गाने पर जमकर डांस कर रही हैं. इस गाने में पाखी के अलावा सीरियल में रोल निभाने वाली बड़ी मामी भी दिखाई दे रही हैं.
नाच शब्द पर अटकी पाखी
इस गाने में पाखी (Aishwarya Sharma) और बड़ी मामी नोरा फतेही के इस 'नाच मेरी जान' गाने पर थिरक रहे होते हैं. इस बीच गाने में नाच शब्द बार बार आता है. ऐसे में पाखी नाच शब्द पर ऐसे ठुमके लगती है कि बड़ी मामी परेशान हो जाती हैं. उसके बाद वो पाखी के सिर पर जोर से मारती हैं. इसके बाद वो पाखी से कहती हैं- 'अरे माइकल जैक्सन. रुक जा कि नागमढ़ि लेकर ही जाएगी पूरी.'
इस वीडियो को पाखी (Aishwarya Sharma) ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो शेयर करते हुए पाखी ने कैप्शन में लिखा- 'अब नहीं नाचूंगीं.'
नील (Neil Bhatt) और ऐश्वर्या (Aishwarya Sharma) की शादी को 3 महीने पूरे हो चुके हैं. शादी को तीन महीने होने पर पाखी ने सोशल मीडिया पर विराट संग रोमांटिक तस्वीर भी शेयर की थी. इस तस्वीर को शेयर कर कैप्शन में लिखा था-'3 महीने हो चुके हैं इसकी बाहों में सोते हुए लेकिन इसके खर्राटे मुझे सोने नहीं देते...'
ये भी पढ़ें: टीवी की 'पार्वती' ने ट्रांसपेरेंट साड़ी पहन खींची ऐसी फोटो, ब्लाउज पर अटकी निगाहें
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें