Hina Khan Cancer: हिना खान को हुआ ब्रेस्ट कैंसर, तीसरे स्टेज पर बीमारी
Advertisement
trendingNow12312031

Hina Khan Cancer: हिना खान को हुआ ब्रेस्ट कैंसर, तीसरे स्टेज पर बीमारी

Hina Khan Cancer:  हिना खान को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. हिना खान को ब्रेस्ट कैंसर हो गया है. इस बारे में खुद उन्होंने जानकारी शेयर की है. इस बारे में उन्होंने एक पोस्ट भी शेयर किया है चलिए बताते हैं.

हिना खान को कैंसर

Hina Khan Breast Cancer News:टीवी से फिल्मों का रुख करने वाली हिना खान को लेकर चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है. हिना खान को कैंसर जैसी घातक बीमारी हो गई है. एक्ट्रेस ने खुद बताया है कि उन्हें ब्रेस्ट कैंसर हो गया है और उनकी ये बीमारी तीसरे स्टेज पर है. 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से फेमस होने वाली हिना की हेल्थ के बारे में सुनते ही फैंस से लेकर तमाम स्टार्स भी टेंशन में आ गए. चलिए बताते हैं कैंसर को लेकर हिना ने क्या कहा है.

36 साल की हिना खान ने पोस्ट शेयर कर कंफर्म किया कि वह तीसरे स्टेज के ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं. उन्होंने लिखा, 'हेलो दोस्तों. मैं उन सभी रूमर्स और बातों पर रिएक्ट करना चाहती हूं. मैं बहुत ही जरूरी बात शेयर करना चाहती हूं. मुझे तीसरे स्टेज का ब्रेस्ट कैंसर हो गया है.'

Hina Khan को हुआ ब्रेस्ट कैंसर
आगे उन्होंने कहा, 'मुझे मालूम हो ये बहुत ही चैलेंजिंग टाइम हैं. मैं सभी को ये भी बता दूं कि मैं ठीक हूं. मैं बहुत स्ट्रॉन्ग और जुझारू हूं. मैं जरूर इस बीमारी से ठीक हो जाऊंगी. मेरा इलाज भी शुरू हो चुका है. मैं वो सभी कर रही हूं जो इस वक्त जरूरी है.'

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by (@realhinakhan)

हिना खान ने बताया हाल
हिना खान ने इस पोस्ट में अपने मुश्किल वक्त से गुजरने की बात भी की. उन्होंने कहा कि सब उनकी प्राइवेसी का ख्याल रखे. वह शुक्रिया भी करती हैं जो इस मुश्किल वक्त में उनके साथ हैं और प्यार और उन्हें हिम्मत दे रहे हैं. कुछ तो उन्हें अपना पर्सनल एक्सपीरियंस भी बता रहे हैं कि ताकि वह नेगेटिव न हो.

हिना खान के फैंस को नहीं हो रहा यकीन
इस पोस्ट पर हिना खान के दोस्तों और फैंस ने भी खूब कमेंट्स किए. सभी उन्हें हिम्मत दे रहे हैं. सिंगर विशाल, लता सबरवाल, सुनील ग्रोवर समेत तमाम सितारों ने उनके जल्द ठीक होने की कामना की. साथ ही फैंस को तो इन खबरों पर यकीन करना मुश्किल हो गया. 

खो चुकी हैं पिता को
मालूम हो, साल 2021 में हिना खान ने अपने पिता को भी खो दिया था. वहां पिता को दिल का दौरा पड़ने की वजह से निधन हो गया था तो दूसरी ओर वह खुद कोरोना से जूझ रही थीं. उस वक्त एक्ट्रेस ने काफी बुरा वक्त देखा था

Trending news