Karan Poppy Post Wedding First Photos: शादी के बाद करण ग्रोवर और पॉपी जिब्बल गुरुद्वारे में मत्था टेकने के लिए पहुंचे. इस दौरान न्यूली वेड कपल की शादी के बाद पहली तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई है जो कि काफी तेजी से वायरल हो रही है.
Trending Photos
दरअसल, पॉपी जब्बल का ब्राइडल लुक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. ऐसे में शादी के कुछ ही दिनों बाद अब पॉपी का ऐसा बेहद सिंपल लुक सामने आया है तो फैंस इसके खूब चर्चे कर रहे हैं. बता दें कि शादी के बाद करण ग्रोवर और पॉपी गुरुद्वारे में मत्था टेकने के लिए पहुंचे थे. इसके बाद गोल्डन टेंपल से उन्होंने अपनी पहली तस्वीर सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर की है जो कि काफी पसंद की जा रही है.
बता दें कि इस कपल ने 31 मई को शादी रचाई है. इससे पहले करीब 10 सालों ये दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे थे. दोनों की शादी का इंतजार फैंस को बेसब्री से था और अब उन्होंने अपने रिश्तेदारों और करीबी दोस्तो की मौजूदगी में साथ जीने-मरने की कसमें खाई हैं. दोनों की ये शादी हिमाचल प्रदेश में हुई है.
सोशल मीडिया पर करण व ग्रोवर (Karan V Grover) ने अपनी शादी की तस्वीर भी शेयर की है. कई मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि शोर-शराबे से बचने के लिए इन दोनों ने एक इंटिमेट सेरेमनी के दौरान शादी की. एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जो तस्वीर शेयर की है उसमें वह एक दम रॉयल लुक में नजर आ रहे हैं. सिर पर पगड़ी और हाथ में तलवार लेकर करण काफी हैंडसम लग रहे हैं. वहीं उनकी पत्नी पॉपी जब्बल भी बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. इन दोनों का वेडिंग आउटफिट एक जैसा है.
करण वी ग्रोवर (Karan V Grover) और पॉपी जब्बल की लव स्टोरी की बात करें तो दोनों की पहली मुलाकात पार्किंग में हुई थी, जहां वे अपनी कार पार्क कर रहे थे. इसके बाद दोनों एक कॉमन फ्रेंड ने मिलवाया. इसके बाद दोनों के बीच मुलाकातों का दौर शुरू हुआ. फिर धीरे-धीरे दोनों करीब आए और एक-दूजे के साथी बन गए. दोनों ने अपने रिश्ते को भरपूर समय दिया और अब रिलेशनशिप के 10 साल बाद दोनों एक-दूजे को अपना हमसफर बना लिया है.
Romance Overloaded: बिकिनी पहने पूल में बेकाबू अंदाज में कोजी हुई ये एक्ट्रेस, संभालता दिखा पति