अमिताभ बच्चन होस्टेड शो 'कौन बनेगा करोड़पति' में हर्षवर्धन पहले करोड़पति बने थे. हालांकि उन्हें हमेशा पब्लिक से सिर्फ प्यार नहीं मिला. उनके साथ इस तरह की घटनाएं भी हुई थीं जिनके बारे में उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था.
Trending Photos
नई दिल्ली: छोटे पर्दे का सबसे लोकप्रिय रियलिटी क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' (Kaun Banega Crorepati) अब अपने 13 साल पूरे करने जा रहा है. शो का 13वां सीजन कुछ ही समय पहले शुरू हुआ है. महानायक अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किया जाने वाला ये शो साल 2000 में शुरू हुआ था और तब हर्षवर्धन नवाठे (Harshvardhan Nawathe) पहले करोड़पति बने थे.
स्टार जैसी थी तब पॉपुलैरिटी
जी न्यूज की अंग्रेजी वेबसाइट DNA की एक रिपोर्ट के मुताबिक ये शो जीतने के बाद उनकी शोहरत किसी स्टार जैसी हो गई थी. उन्होंने उस वक्त लोगों को लाखों ऑटोग्राफ दिए थे. हर्षवर्धन (Harshvardhan Nawathe) आए दिन अखबारों की सुर्खियां बने रहते थे. हालांकि हर्षवर्धन (Harshvardhan Nawathe) के सभी फैंस अच्छे नहीं थे. उनके साथ कुछ ऐसी घटनाएं भी हुई थीं जिन्होंने हर्षवर्धन को हिलाकर रख दिया.
बिना गार्ड के फंस गए हर्ष
रिपोर्ट के मुताबिक हर्षवर्धन (Harshvardhan Nawathe) ने बताया, 'मैं एक कार्यक्रम में भाग ले रहा था जहां एक बहुत बड़ी भीड़ थी और मेरे दोस्त (जो उन दिनों मेरे बॉडीगार्ड भी थे) कहीं फंस गए थे और मैं कहीं और था, इसलिए जब मैं स्टेड से नीचे उतर रहा था तो मुझे अपने दोस्त नहीं मिले और भीड़ बढ़ गई. हर कोई मुझे छूने और मुझसे हाथ मिलाने की कोशिश कर रहा था और तभी मैंने पाया कि मेरे हाथ में चिपचिपाहट हो गई है.'
हाथ से बहने लगा था खून
हर्षवर्धन (Harshvardhan Nawathe) ने बताया, 'मैंने अपना हाथ खींचा और देखा कि उससे खून बह रहा था. किसी ने मेरी हथेली को ब्लेड से काट दिया था. हम सभी उस कट से परिचित हैं जिसके लगने का आपको अंदाजा नहीं होता लेकिन जिससे खून बहता है. तो मेरे साथ इस तरह की घटनाएं भी होती रही हैं. लेकिन अधिकतर चीजें पॉजिटिव ही थीं. लोगों ने मुझे प्यार दिया.'
अगले दिन हुई थी ये घटना
हर्षवर्धन (Harshvardhan Nawathe) ने बताया कि अगले दिन उनकी मुलाकात दिवंगत शिवसेना सुप्रीमो बाल ठाकरे से हुई. उन्होंने जब हाथ पर लगा कट देखा तो इसके बारे में पूछा. हर्ष ने बताया, 'उन्होंने अपने मजाकिया अंदाज में कहा जिसके लिए वे जाने जाते हैं. उन्होंने हाथ जोड़कर कहा, 'हर्षवर्धन अब से आपका यही अभिवादन है.'
ये भी पढ़ें: सलमान खान को रोकने वाले CISF जवान की हर तरफ तारीफ, मिला ईमानदारी का इनाम
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें