Khatron Ke Khiladi 11 Promo: Arjun Bijlani को लगे बिजली के जोरदार झटके, Rohit Shetty ने याद दिला दी नानी
Advertisement
trendingNow1923956

Khatron Ke Khiladi 11 Promo: Arjun Bijlani को लगे बिजली के जोरदार झटके, Rohit Shetty ने याद दिला दी नानी

खतरों के खिलाड़ी (Khatron Ke Khiladi 11) जल्द ही टीवी पर दस्तक देने वाला है. इसका नया प्रोमो सामने आया है जिसमें कंटेस्टेंट अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani) बिजली के झटके खाते हुए नजर आ रहे हैं.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: टीवी के लोकप्रिय स्टंट बेस्ड रिएलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' (Khatron Ke Khiladi 11) के मेकर्स नए सीजन को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है. हाल ही में मेकर्स ने कलर्स के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शो का नया प्रोमो शेयर किया है. 

खतरों के खिलाड़ी का नया प्रोमो

'खतरों के खिलाड़ी' (Khatron Ke Khiladi 11) के इस नए प्रोमो में शो होस्ट रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) कंटेस्टेंट अर्जुन बिजलानी का परिचय देते दिखाई दे रहे हैं. यही नहीं प्रोमो में रोहित ने अर्जुन बिजलानी को बिजली से जुड़ा एक खतरनाक करने को दिया है. ये वीडियो काफी मजेदार है, क्योंकि अर्जुन बिजली के झटके खाने के बावजूद हंसी-मजाक कर रहे हैं. 

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

 

स्टंट करते नजर आए अर्जुन

स्टंट करते हुए अर्जुन कहते हैं, 'मेरा बार्बिक्यू हो रहा है सर' इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है- 'डेयरडेविल बनने की राह में है बिजली के झटके. लिमिटलेस डर और एंटरटेनमेंट लेकर आ रहा है खतरों के खिलाड़ी 11.. जल्द ही कलर्स पर.'

शो के कंटेस्टेंट

इस बार शो में अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani) के साथ दिव्यांका त्रिपाठी, निक्की तंबोली, विशाल आदित्य सिंह, आस्था गिल, सना मकबूल, अनुष्का सेन, श्वेता तिवारी, महक चहल, राहुल वैद्य, अभिनव शुक्ला, वरुण सूद और सौरभ राज जैन खतरों से खेलते दिखाई देंगे. शो को इस बार भी रोहित शेट्टी होस्ट कर रहे हैं.

VIDEO-

यह भी पढ़ें- इमली करेगी निशांत को कमरे में बंद, बेहोश होने पर अस्पताल में करवाया जाएगा भर्ती

Trending news