मालविका की लाख कोशिश के बाद भी दूर नहीं हुए अनुज-अनुपमा, जमकर किया रोमांस
Advertisement
trendingNow11051852

मालविका की लाख कोशिश के बाद भी दूर नहीं हुए अनुज-अनुपमा, जमकर किया रोमांस

अनुपमा और अनुज की प्यार की रफ्तार पर ब्रेक लगने का अगर आपको डर लग रहा है तो आप बिल्कुल परेशान ना हो. हाल ही में इन दोनों का एक वीडियो सामने आया है जिसमें ये दोनों एक दूसरे के प्यार में डूबे नजर आ रहे हैं.

 

अनुज और अनुपमा

नई दिल्ली: अनुपमा (Anupama) और अनुज कपाड़िया (Anuj Kapadia) की लव स्टोरी में अचानक अनुज की बहन मालविका की एंट्री हो गई. मालविका (Malvika) अनुज की बहन है. शो में आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि मालविका अनुपमा को बिल्कुल भी पसंद नहीं करती है. यहां तक कि वो उन दोनों को अलग करने की कोशिश भी करेगी. लेकिन अगर आप इस बात से परेशान है कि अब अनुज और अनुपमा एक दूसरे से दूर हो जाएंगे तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. ये दोनों एक साथ हाल ही में रोमांस करते हुए कैमरे में कैद हो गए.

  1. रोमांटिक हुए अनुज और अनुपमा
  2. एक साथ गा रहे गाना
  3. वीडियो हो रहा वायरल

अगर तुम साथ हो गाने पर हुए रोमांटिक

अनुज कपाड़िया (Anuj Kapadia) और अनुज को एक साथ देखने के लिए अगर आप बैचेन हैं तो ये वीडियो आपकी उम्मीदों पर खरा उतरेगा. इस वीडियो में आप देखेंगे कि अनुज कपाड़िया और अनुपमा एक साथ फिल्म 'तमाशा' के मशहूर गाने 'अगर तुम साथ हो' पर एक दूसरे के साथ प्यार से घूमते हुए नजर आ रहे हैं.

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

 

एक दूजे में डूबे दिखे अनुज और अनुपमा

इस वीडियो में अनुज और अनुपमा (Anupama) एक साथ घूमते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में अनुज नीले रंग की फुल आस्तीन की टी-शर्ट पहने दिखे तो वहीं अनुपमा नीले और गुलाबी रंग के कॉम्बिनेशन का सूट पहने दिखीं.

क्या चल रहा है सीरियल अनुपमा में

आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा (Anupama) इस बात से नाराज होगी कि अनुज ने उसे मालविका के बारे में नहीं बताया. मालविका भी अनुज के ईर्द-गिर्द घूमेगी और वो उसे अनुपमा से बात नहीं करने देगी. दूसरी तरफ बा इस बात से हैरान होगी कि अनुज और जीके को अभी तक इस बात का ही नहीं पता था कि मालविका है कहां. वनराज (Vanraj Shah) अनुपमा को मालविका के बारे में समझाएगा. मालविका (Malvika) अनुज को लेकर पार्टी से चली जाएगी और अनुपमा को बाय कह देगी. इससे इतना तो साफ है कि अनुज और अनुपमा के बीच मालविका दूरी लाने की कोशिश करेगी. ऐसे में दर्शकों को आने वाले एपिसोड में जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिलेगा.

 

यह भी पढ़ें- Anupama Spoiler Alert: मालविका करेगी अनुज की प्रेम कहानी का खात्मा, धीरे-धीरे अनुपमा से करेगी दूर

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें

Trending news