'सिर्फ तुम' से हुई इस एक्टर की विदाई, शो में किरदार की मौत के साथ खत्म होगा सफर
Advertisement
trendingNow11251626

'सिर्फ तुम' से हुई इस एक्टर की विदाई, शो में किरदार की मौत के साथ खत्म होगा सफर

अभिनेता पुनीत चौकसी ने शो 'सिर्फ तुम' को अलविदा कह दिया है, क्योंकि उनका ट्रैक समाप्त हो गया था. शो में अपने सफर को लेकर पुनीत ने मीडिया ये बात की है.

 

'सिर्फ तुम' से हुई इस एक्टर की विदाई, शो में किरदार की मौत के साथ खत्म होगा सफर

Puneet Chouksey Bids Good Bye To Sirf Tum: टेलीविजन अभिनेता पुनीत चौकसी ने शो 'सिर्फ तुम' को अलविदा कह दिया है, क्योंकि उनका ट्रैक समाप्त हो गया था. शो को लेकर अभिनेता ने अपना अनुभव शेयर किया है और बताया है कि कैसे इस शो के दौरान उन्होंने काम किया है.

शो को लेकर कही ये बात 

इसको लेकर अभिनेता का कहना है, "मैंने अपनी शूटिंग पूरी कर ली है. ग्रे शेड का किरदार निभाते हुए यह मेरे लिए एक शानदार यात्रा रही है. यह एक बहुत ही चुनौतीपूर्ण और आशाजनक भूमिका थी, जिसने मुझे कई परतों को निभाने और बहुत सारे ट्विस्ट के साथ अपने दर्शकों का मनोरंजन करने का मौका दिया. मैं इस अवसर के लिए चैनल और प्रोडक्शन हाउस का शुक्रगुजार हूं और जल्द ही उनके साथ फिर से काम करना पसंद करूंगा."

संतुष्ट नहीं थे एक्टर

आगे अभिनेता कहते हैं, "जिस तरह से मेरा किरदार शो में समाप्त होने वाला था, उससे पहले मैं संतुष्ट नहीं था, लेकिन टीम ने न्याय करने की कोशिश की. मुझे मरा हुआ दिखाया जाएगा और यह मेरे अभिनय में मेरी पहली मौत का दृश्य था. करियर में यह पूरी तरह से एक अलग अनुभव था मेरे लिए."

इन शोज का रह चुके हैं हिस्सा 

अभिनेता पुनीत चौकसी इससे पहले 'नाती पिंकी की लंबी लव स्टोरी', 'शक्ति', 'नागिन 3', 'सड्डा हक', 'लाल इश्क' और 'नाटी पिंकी' जैसे कई सीरियल्स में अपने किरदारों से दर्शकों के बीच पहचाने जाते हैं. इन दिनों पुनीत 'सिर्फ तुम' में अंश ओबरॉय की भूमिका में नजर आ रहे हैं. इस सीरियल में वो एक निगेटिव रोल प्ले कर रहे हैं.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news