The Great Indian Kapil Show: 'द ग्रेट इंडियन कपिल' शो का एक नया प्रोमो आया है. प्रोमो में रणबीर एक खुलासा करते दिखाई दे रहे हैं. आप भी देखें मजेदार वीडियो.
Trending Photos
The Great Indian Kapil Show: 'द ग्रेट इंडियन कपिल' शो की शुरुआत के साथ कपिल शर्मा एक बार फिर फैंस को गुदगुदाने के लिए तैयार हैं. शो से जुड़े अपडेट लगातार सामने आ रहे हैं. कुछ देर पहले ही द ग्रेट इंडियन कपिल शो का एक नया प्रोमो रिलीज हुआ है. प्रोमो में रणबीर कपूर, नीतू कपूर और रिद्धिमा कपूर साहनी मेहमान बन कपिल के शो में नजर आ रहे हैं. इसी दौरान रणबीर कपूर मस्ती करते-करते कुछ ऐसा दिया, जिसे फैंस ने नोट कर लिया.
रणबीर अपनी गर्लफ्रेंड को देते थे नीतू कपूर की ज्वेलरी?
नए प्रोमो में कपिल शर्मा पूरे कपूर परिवार का स्वागत करते दिख रहे हैं. इसी दौरान कपिल कहते हैं कि रणबीर ने अपनी गर्लफ्रेंड को रिद्धिमा की ड्रेस दे दी थी. इसी के बाद रणबीर कहते हैं कि उन्होंने मम्मी की ज्वेलरी भी गिफ्ट की है. वो जैसे ही ये कहते हैं सभी हंसने लगते हैं. पूरा किस्सा जानने के लिए एपिसोड आउट होने तक का इंतजार करना होगा.
शो देख गुदगुदा उठेंगे फैंस
प्रोमो में कपिल के साथ-साथ पूरी स्टार कास्ट भी जमकर मस्ती करती दिख रही है. किकु से लेकर कृष्णा अभिषेक तक, हर कोई बैक टू बैक जोक मारता दिखाई दे रहा है. ना सिर्फ कपिल के शो के लोग, बल्कि मेहमान भी अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. इससे एक बात साफ है कि कपिल शर्मा शो दर्शकों के लिए बहुत कुछ खास लेकर आने वाला है.
30 मार्च से हो रहा है शुरू
द ग्रेट इंडियन कपिल शो 30 मार्च से नेटफ्लिक्स पर शुरू हो रहा है. इस शो से कपिल और सुनील एक बार फिर अपनी पुरानी जुगबंदी के साथ वापसी करते दिखाई दे रहे हैं. पहले एपिसोड में कपिल की वाइफ गिन्नी भी नजर आ रही हैं.