'टीवी की सीता' ने शेयर किया ऐसा वीडियो, ग्लैमरस अवतार में देखकर फैंस भी हुए दंग
Advertisement
trendingNow1958994

'टीवी की सीता' ने शेयर किया ऐसा वीडियो, ग्लैमरस अवतार में देखकर फैंस भी हुए दंग

वह वीडियो में काफी यंग और ग्लैमरस लग रही हैं. कॉमेंट बॉक्स में फैंस ने उनके इस लुक की तारीफ की है और लिखा है कि उन्हें नहीं पता था कि दीपिका चिखलिया (Deepika Chikhalia) उन्हें इस तरह का सरप्राइज दे देंगी.

दीपिका चिखलिया

नई दिल्ली: रामानंद सागर (Ramanand Sagar) की 'रामायण' (Ramayan) में किरदार निभाने वाला हर कलाकार अमर हो चुका है. शो की पॉपुलैरिटी ऐसी है कि जब-जब इस शो का टीवी पर प्रसारण किया गया तब-तब इसने TRP के नए कीर्तिमान रच दिए. 90 के दशक में जब पहली बार ये शो टीवी पर प्रसारित हुआ तो इसके कलाकारों की पॉपुलैरिटी ऐसी थी जैसी आज अच्छे-अच्छे सुपरस्टार्स की भी नहीं होती है.

  1. दीपिका चिखलिया ने शेयर किया वीडियो
  2. सीता का अवतार छोड़ लिया ऐसा लुक
  3. वायरल हो रहा है दीपिका का ये वीडियो

सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं दीपिका
शो के कलाकार न सिर्फ उन दिनों बेहद लोकप्रिय थे बल्कि आज भी ये कलाकार किसी न किसी वजह से चलते आए दिन सुर्खियों में बने रहते हैं. शो में सीता (Sita) का किरदार निभाने वाली दीपिका चिखलिया (Deepika Chikhalia) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन फैंस के लिए कुछ न कुछ कॉन्टेंट शेयर करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने एक ताजा वीडियो फैंस के लिए शेयर किया है.

फैंस भी चाहते थे ऐसा करें दीपिका
इस वीडियो में दीपिका चिखलिया (Deepika Chikhalia) किसी बच्ची की तरह बेहद क्यूट नजर आ रही है. दरअसल दीपिका (Deepika Chikhalia) ने ये वीडियो एक फिल्टर की मदद से बनाया है. वह वीडियो में काफी यंग और ग्लैमरस लग रही हैं. कॉमेंट बॉक्स में फैंस ने उनके इस लुक की तारीफ की है और लिखा है कि उन्हें नहीं पता था कि दीपिका चिखलिया (Deepika Chikhalia) उन्हें इस तरह का सरप्राइज दे देंगी. उनके इस लुक की खूब तारीफ हो रही है.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Dipika (@dipikachikhliatopiwala)

क्या बोलीं दीपिका चिखलिया?
बता दें कि सीता (Sita) का किरदार निभाने के बाद से दीपिका चिखलिया (Deepika Chikhalia) कुछ इस कदर पॉपुलर हुईं कि उनके फैंस आज भी कॉमेंट बॉक्स में उन्हें मां कहकर पुकारते हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए कॉमेंट बॉक्स में दीपिका ने लिखा, 'डिजनी के किरदार. हाहाहा.. ये हर लड़की के बचपन का सपना हुआ करते थे. मैं भी इस अमर चित्र कथाओं में खोई रहती थी.'

यह भी पढ़ें- बाथरूम के कपड़ों में पहुंच गया था एयरपोर्ट, बिग बॉस का हिस्सा बनेगा ये टीवी एक्टर

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें

Trending news