सुमोना चक्रवर्ती (Sumona Chakravarti) ने सोशल मीडिया पर एक लंबा पोस्ट लिखा है, जिसमें उन्होंने अपनी आर्थिक हालत और बीमारी को लेकर खुलासा किया है.
Trending Photos
नई दिल्ली: पूरे देश में इन दिनों कोरोना वायरस महामारी का कहर बरस रहा है. कुछ लोग इस बीमारी से तो कुछ इस बीमारी के कारण चल रहे लॉकडाउन से प्रभावित होकर परेशान हैं. मनोरंजन जगत की कई हस्तियां इस दौर में आर्थिक संकट का सामना कर रही हैं. बीते दिनों श्रुति हासन ने बताया था कि उनके पास पैसे नहीं हैं. वहीं अब 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) की भूरी या मंजू यानी सुमोना चक्रवर्ती (Sumona Chakravarti) ने बताया है कि वह एक बीमारी का शिकार हैं और बेरोजगारी की मार झेल रही हैं.
'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) की भूरी या मंजू यानी सुमोना चक्रवर्ती (Sumona Chakravarti) ने हमेशा अपने किरदारों से लोगों के दिलों पर राज किया है. लेकिन सुमोना चक्रवर्ती (Sumona Chakravarti) बीते साल से ही टीवी के पर्दे से गायब हैं. अब उन्होंने सोशल मीडिया पर बताया है कि वह बेरोजगार हैं. देखिए ये पोस्ट...
सुमोना ने अपनी इस पोस्ट में बताया है कि वह पिछले 10 साल से एंडोमेट्रियोसिस (Endometriosis) नाम की एक बीमारी से जूझ रही हैं, जिसकी वह चौथी स्टेज पर हैं. सुमोना ने पोस्ट में लिखा है, 'मैंने किसी भी पब्लिक प्लेटफॉर्म में इसके बारे में बात नहीं की है. लॉकडाउन मेरे लिए इमोशनली रूप से काफी कठिन है. COVID-19 के कारण हुए लॉकडाउन में पिछले साल से मैं बेरोजगार हूं. हालांकि काम नहीं होने पर भी मेरे पास पैसे की इतनी कमी नहीं है कि खर्च न चल सकें.'
सुमोना को यह बात सबसे सामने कहना आसान नहीं लगा था, उन्होंने नोट में आगे लिखा है, 'ये सारी बातें बताना मेरे लिए आसान नहीं था लेकिन अगर ये पोस्ट किसी के चेहरे पर मुस्कान या किसी को प्रेरित कर सकती है तो मेरे लिए यह काफी होगा. हर कोई अपने जीवन में किसी ना किसी परेशानी से लड़ रहा होता है. जरूरी यह है कि प्यार, सद्भावना और दयालुता इंसान के व्यवहार से कहीं नहीं जानी चाहिए.'
बता दें कि 'द कपिल शर्मा शो' से पहचान पाने वालीं सुमोना ने कई सीरियल में काम किया है. उन्होंने 'बड़े अच्छे लगते हैं', 'खोटे सिक्के' और 'नीर भरे तेरे नैना देवी' जैसे टीवी शो में भी काम किया है.
इसे भी पढ़ें: Kapil Sharma ने शेयर की 23 साल पुरानी PHOTO, जानिए क्यों लगा है चेहरे पर गोंद?