TMKOC 4 Thousand Episodes: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो के 4 हजार एपिसोड पूरे हो गए हैं. ऐसे में पूरी टीम खुशी से झूम उठी है. सालों से यह शो दर्शकों का मनोरंजन करता आ रहा है.
Trending Photos
TMKOC 4 Thousand Episodes: साल 2008 में शुरू हुआ तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो आज भी लोगों के दिल में खास जगह रखता है. आज शो ने एक नया मुकाम हासिल कर लिया है. 4 हजार एपिसोड कंपलीट करने की खुशी स्टार कास्ट के साथ-साथ फैंस को भी है. बता दें कि असित कुमार मोदी समेत पूरी टीम इस उपलब्धि को खास तरीके से सेलिब्रेट कर रही है.
TMKOC शो ने पूरे किए 4 हजार एपिसोड
टीवी शो शुरू होते हैं और कुछ समय के अंदर बंद भी हो जाते हैं. पर तारक मेहता का उल्टा चश्मा को दर्शकों ने इतना प्यार दिया कि आज भी शो की टीआरपी कमाल की है. होली से लेकर दिवाली तक, हर एक खास दिन पर लोग अपने पूरे परिवार के साथ बैठकर शो को देखते हैं. इस दौरान कुछ किरदार बदले, तो कुछ लंबे समय से लोगों को हंसाते नजर आ रहे हैं.
खुशी ने झूमी पूरी टीम
4 हजार एपिसोड पूरे करने की खुशी को शो की पूरी टीम धूमधाम से सेलिब्रेट कर रही है. सामने आई फोटोज में पूरी टीम केक काटती हुई एक्साइटेड नजर आ रही है. साथ ही खास डेकोरेशन भी की गई है. इस शो में नजर आने वाले 'जेठालाल' जैसे किरदारों को लोगों ने बहुत प्यार दिया है.
With the blessings of God and Love of our viewers well wishers and great hardwork of my Team TMKOCNTF We have been able to achieve this milestone stone but पिक्चर अभी बाक़ी है दोस्तो 4000hqppysodes ये तो लग रहा है जैसे शुरुआत है आगे लंबी मंज़िल बाक़ी है pictwittercom/Svd7xlW1Pt
—Asit Kumarr Modi (AsitKumarrModi) February 6 2024
असित कुमार ने किया दर्शकों का शुक्रिया
असित कुमार मोदी ने ट्विटर पर लिखा, "भगवान के आशीर्वाद और हमारे दर्शकों, शुभचिंतकों के प्यार और मेरी टीम की कड़ी मेहनत के साथ हम इस मील के पत्थर को हासिल करने में सक्षम हैं लेकिन पिक्चर अभी बाकी है दोस्तो. ये तो लग रहा है अभी शुरुआत है, आगे लंबी मंजिल बाकी है."
टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए असित कहते हैं, "4 हजार एपिसोड के मील के पत्थर तक पहुंचना अविश्वसनीय रूप से सुखद है. यह ऐसा कंटेंट बनाने के प्रति हमारे समर्पण को मजबूत करता है, जो न केवल मनोरंजन करता है बल्कि भारत के सार की गहराई भी दिखाता है."