'तारक मेहता' के पोपटलाल की जिंदगी में आ चुकी हैं नौ महिलाएं, विदेशी हसीना ने भी तोड़ा है दिल
Advertisement
trendingNow11063332

'तारक मेहता' के पोपटलाल की जिंदगी में आ चुकी हैं नौ महिलाएं, विदेशी हसीना ने भी तोड़ा है दिल

टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में पोपटलाल का किरदार लोगों का पसंदीदा कैरेक्टर है. शो की शुरुआत से ही पोपटलाल अपनी शादी को लेकर तड़प रहे हैं और आज भी वो सात फेरे लेने के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: टीवी जगत का मशहूर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) से फैंस बहुत प्यार करते हैं. यही वजह है कि यह सीरियल टीआरपी की रेस में हमेशा अपनी जगह बनाए रहता है. इस शो के हर कैरेक्टर को लोग अपने जिंदगी का हिस्सा ही मानते हैं. जब भी जेठालाल के माथे पर पेशानी पड़ती है लोग भी परेशान हो उठते हैं. पोपटलाल की शादी का तो लोगों को बेसब्री से इंतजार है. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि पोपटलाल की जिंदगी में अब तक नौ महिलाएं आ चुकी हैं. 

  1. पोपटलाल की शादी
  2. पोपटलाल की जिंदगी में आ चुकी हैं नौ महिलाएं
  3. विदेशी हसीना पर भी आया था दिल

पोपटलाल की जिंदगी में हसीनाएं

शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में पोपटलाल सालों से शादी के लिए तड़प रहे हैं, लेकिन अभी तक उनका घर नहीं बस पाया है. शो में हर साल उनकी जिंदगी में एक महिला आती है लेकिन उनका दिल तोड़कर चली जाती है. अब तक पोपटलाल की जिंदगी में नौ महिलाएं आईं लेकिन अब तक शादी की बात नहीं बन पाई. इन महिलाओं की लिस्ट में एक विदेशी हसीना का भी नाम है. 

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by @dishavakani_fc

 

विदेशी हसीना ने भी तोड़ा दिल

पोपटलाल की जिंदगी में महिलाओं के आने का सिलसिला साल 2010 से शुरू हो गया था, जब उनकी जिंदगी में क में उनकी जिंदगी में एक विदेशी बाला आई थीं. इस विदेशी हसीना का नाम था 'कैरी' जो कि एक विदेशी हसीना थीं. पोपटलाल ने कैरी के संग अपनी शादी के सपने तक देख लिए थे लेकिन कैरी किसी और से प्यार करती थी और फिर पोपटलाल खुद कैरी का हाथ उसके प्यार निलेश के हाथ में दे देता है. यह एपिसोड लोगों को खूब पसंद आया था. 

कब होगी पोपटलाल की शादी

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) पिछले 13 सालों से लोगों का मनोरंजन करता आ रहा है. इस शो के हर ट्वि्स्ट और टर्न  से लोग अच्छी तरह से वाकिफ हैं. पोपटलाल शो की शुरुआत से ही अपनी शादी के लिए कई तरह के जतन करते दिखे हैं, लेकिन अभी तक बात नहीं बन पाई. फैंस को भी इस बात का बेसब्री से इंतजार है कि पोपटलाल की शादी आखिरकार कब होगी.

यह भी पढ़ें- बावरी को पसंद नहीं आया था अपना रोल, शो के मेकर्स ने नहीं मानी ये बात तो छोड़ दिया शो

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें

Trending news