ये शख्स कर सकता है Anuj Kapadia को रिप्लेस! VIDEO देख Anupama भी कहेगी- LOVE U
Look alike Anuj Kapadia: अनुज कपाड़िया की फैन फॉलोइंग इतनी बढ़ चुकी है कि बच्चों से लेकर बूढ़े तक उनके दीवाने हुए जा रहे हैं. अब अनुज के हमशक्ल बच्चे के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
Written ByRitu Tripathi|Last Updated: Nov 26, 2021, 02:30 PM IST
नई दिल्ली: Rupali Ganguly स्टारर फेमस टीवी शो 'अनुपमा' (Anupama) में कुछ महीने पहले एक ऐसे किरदार ने एंट्री ली कि कहानी को हिला कर रख दिया. ये किरदार है अनुज कपाड़िया (Anuj Kapadia) का जिसने सालों से परेशान अनुपमा (Anupama) की जिंदगी को नई उड़ान दी है. बहुत थोड़े ही समय में लोगों ने इस किरदार को इतना प्यार दिया कि यह अब शो की जान बन चुका है. इस किरदार को निभाने वाले एक्टर गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) भी रातों-रात स्टार बन चुके हैं. लेकिन आज हम आपको ऐसा वीडियो दिखाने वाले हैं जिसे देखकर आपको भी इस नए अनुज से प्यार हो जाएगा.
हम यहां पर आपको कुछ ऐसे वीडियोज दिखाने जा रहे हैं जिसमें एक छोटा बच्चा अनुज कपाड़िया (Anuj Kapadia) के डायलॉग्स पर एक्टिंग करता नजर आ रहा है. ये बच्चा काफी संजीदगी के साथ गौरव खन्ना के डायलॉग बोल रहा है. बच्चे का लुक पूरी तरह से अनुज की तरह बनाया गया है. शर्ट से लेकर स्पेक्स तक सब कुछ अनुज की तरह ही नजर आ रहा है. इसके साथ जब बच्चा डायलॉग बोलता है तो हर #MaAn फैन का दिल इस पर आ ही जाता है. इन वीडियोज को अनुपमा के एक फैनपेज ने शेयर किया है. देखिए ये VIDEO...
टीवी शो 'अनुपमा' (Anupama) की कहानी की बात करें तो इसमें अब रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) और गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) की लव-स्टोरी की शुरुआत हो रही है. अनुपमा के मन में अनुज के लिए प्यार उमड़ रहा है.
आज के एपिसोड में हम देखेंगे कि अनुपमा, अनुज के लिए चॉकलेट फज बनाएगी. जिसे खाते हुए अनुज काफी क्यूट अंदाज में नजर आने वाला है. दोनों को साथ में खुश देखकर गोपी काका भी खुश होते दिखेंगे. इसके आगे हम देखेंगे कि देविका भी अनुपमा में आंखों में अनुज के लिए प्यार को भांप लेगी और उसे आगे बढ़ने की सलाह देगी.