ये शख्स कर सकता है Anuj Kapadia को रिप्लेस! VIDEO देख Anupama भी कहेगी- LOVE U
topStories1hindi1035288

ये शख्स कर सकता है Anuj Kapadia को रिप्लेस! VIDEO देख Anupama भी कहेगी- LOVE U

Look alike Anuj Kapadia: अनुज कपाड़िया की फैन फॉलोइंग इतनी बढ़ चुकी है कि बच्चों से लेकर बूढ़े तक उनके दीवाने हुए जा रहे हैं. अब अनुज के हमशक्ल बच्चे के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

ये शख्स कर सकता है Anuj Kapadia को रिप्लेस! VIDEO देख Anupama भी कहेगी- LOVE U

नई दिल्ली: Rupali Ganguly स्टारर फेमस टीवी शो 'अनुपमा' (Anupama) में कुछ महीने पहले एक ऐसे किरदार ने एंट्री ली कि कहानी को हिला कर रख दिया. ये किरदार है अनुज कपाड़िया (Anuj Kapadia) का जिसने सालों से परेशान अनुपमा (Anupama) की जिंदगी को नई उड़ान दी है. बहुत थोड़े ही समय में लोगों ने इस किरदार को इतना प्यार दिया कि यह अब शो की जान बन चुका है. इस किरदार को निभाने वाले एक्टर गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) भी रातों-रात स्टार बन चुके हैं. लेकिन आज हम आपको ऐसा वीडियो दिखाने वाले हैं जिसे देखकर आपको भी इस नए अनुज से प्यार हो जाएगा. 


लाइव टीवी

Trending news